‘द केरल स्टोरी’ दिखाई, सांसद ने खुद समझाई; फिर भी घर से पैसे और जेवर लेकर ‘आदतन अपराधी’ यूसुफ के साथ भागी छात्रा

प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के भोपाल में 19 साल की एक हिंदू छात्रा घर से जेवर और नकदी लेकर यूसुफ के साथ फरार हो गई। पुलिस के अनुसार यूसुफ आदतन अपराधी है। उससे दूर रहने के लिए युवती को न केवल उसके परिजनों ने, बल्कि भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी समझाया था। उसे द केरल स्टोरी भी दिखाई थी। लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही वह घर से भा गई।

19 साल की यह लड़की नर्सिंग की छात्रा है। 30 मई को उसकी शादी होनी थी। उससे पहले ही वह घर से गहने और पैसे समेटकर चली गई। परिजनों ने भोपाल के कमला नगर पुलिस थाने में युसूफ के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला भोपाल के नया बसेरा इलाके का है। यूसुफ पेशेवर अपराधी है और युवती के पड़ोस में ही रहता है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 18-19 मई की रात यूसुफ लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। लड़की अपने साथ घर से गहने और करीब 70 हजार नकद भी लेकर गई।

बताया जा रहा है कि यूसुफ और युवती के परिजनों का करीब 8 महीने पहले भी विवाद हुआ था। यूसुफ ने लड़की के नाम पर बैंक से लोन लिया हुआ है, जिसकी किस्त वह भर रही है। इस बारे में जब लड़की के परिजनों को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस पर यूसुफ ने छात्रा के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद यह मामला कमला नगर थाने पहुँचा। लेकिन पुलिस ने जब युवती को बुलवाकर पूछताछ की तो उसने अपनी मर्जी से यूसुफ के साथ रहने की इच्छा जताई। युवती के परिजनों ने यूसुफ पर यह भी आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को ब्लै​कमेल कर रहा था। वह पिछले कुछ समय से बहुत उदास रह रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। परिजनों की माने तो यूसुफ ने एक साल पहले ही इलाके में रहने वाली एक अन्य युवती को न सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाया था, बल्कि उससे भी पाँच लाख रुपए वसूले थे।

पुलिस के अनुसार, यूसुफ के खिलाफ पहले से ही करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह आदतन अपराधी है। फिलहाल परिजन युवती से वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी युवती घर से चली गई थी। इस मामले की जानकारी जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लगी तो उन्होंने लड़की को समझाने के लिए उसे फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी दिखाई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया