Friday, April 26, 2024
Homeदेश-समाज'द केरल स्टोरी' दिखाई, सांसद ने खुद समझाई; फिर भी घर से पैसे और...

‘द केरल स्टोरी’ दिखाई, सांसद ने खुद समझाई; फिर भी घर से पैसे और जेवर लेकर ‘आदतन अपराधी’ यूसुफ के साथ भागी छात्रा

यूसुफ पेशेवर अपराधी है और युवती के पड़ोस में ही रहता है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यूसुफ लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। लड़की अपने साथ घर से गहने और नगद भी लेकर गई है।

मध्य प्रदेश के भोपाल में 19 साल की एक हिंदू छात्रा घर से जेवर और नकदी लेकर यूसुफ के साथ फरार हो गई। पुलिस के अनुसार यूसुफ आदतन अपराधी है। उससे दूर रहने के लिए युवती को न केवल उसके परिजनों ने, बल्कि भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी समझाया था। उसे द केरल स्टोरी भी दिखाई थी। लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही वह घर से भा गई।

19 साल की यह लड़की नर्सिंग की छात्रा है। 30 मई को उसकी शादी होनी थी। उससे पहले ही वह घर से गहने और पैसे समेटकर चली गई। परिजनों ने भोपाल के कमला नगर पुलिस थाने में युसूफ के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला भोपाल के नया बसेरा इलाके का है। यूसुफ पेशेवर अपराधी है और युवती के पड़ोस में ही रहता है। युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 18-19 मई की रात यूसुफ लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। लड़की अपने साथ घर से गहने और करीब 70 हजार नकद भी लेकर गई।

बताया जा रहा है कि यूसुफ और युवती के परिजनों का करीब 8 महीने पहले भी विवाद हुआ था। यूसुफ ने लड़की के नाम पर बैंक से लोन लिया हुआ है, जिसकी किस्त वह भर रही है। इस बारे में जब लड़की के परिजनों को पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इस पर यूसुफ ने छात्रा के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद यह मामला कमला नगर थाने पहुँचा। लेकिन पुलिस ने जब युवती को बुलवाकर पूछताछ की तो उसने अपनी मर्जी से यूसुफ के साथ रहने की इच्छा जताई। युवती के परिजनों ने यूसुफ पर यह भी आरोप लगाया है कि वह उनकी बेटी को ब्लै​कमेल कर रहा था। वह पिछले कुछ समय से बहुत उदास रह रही थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। परिजनों की माने तो यूसुफ ने एक साल पहले ही इलाके में रहने वाली एक अन्य युवती को न सिर्फ अपनी हवस का शिकार बनाया था, बल्कि उससे भी पाँच लाख रुपए वसूले थे।

पुलिस के अनुसार, यूसुफ के खिलाफ पहले से ही करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह आदतन अपराधी है। फिलहाल परिजन युवती से वापस आने की गुहार लगा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले भी युवती घर से चली गई थी। इस मामले की जानकारी जब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लगी तो उन्होंने लड़की को समझाने के लिए उसे फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी दिखाई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 89 सीटों पर मतदान, 1198 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता, मैदान में 5 केंद्रीय मंत्री और 3 राजघरानों...

दूसरे चरण में 5 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं, जिसमें वी. मुरलीधरन, राजीव चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे चुनाव मैदान में हैं।

कॉन्ग्रेस ही लेकर आई थी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण, BJP ने खत्म किया तो दोबारा ले आए: जानिए वो इतिहास, जिसे देवगौड़ा सरकार की...

कॉन्ग्रेस का प्रचार तंत्र फैला रहा है कि मुस्लिम आरक्षण देवगौड़ा सरकार लाई थी लेकिन सच यह है कि कॉन्ग्रेस ही इसे 30 साल पहले लेकर आई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe