अब खंडवा में मुहर्रम के जुलूस में लगे ‘सिर तन से जुदा’ के नारे, वीडियो वायरल: MP पुलिस ने 25 कट्टरपंथी मुस्लिमों के खिलाफ दर्ज की FIR

अब खंडवा में मुहर्रम के जुलूस में लगे 'सिर तन से जुदा' के नारे, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के खंडवा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो पर हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए लगभग 25 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है। घटना 10 अगस्त 2022 (बुधवार) की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपितों की पहचान कर के उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

वायरल हो रहे आपत्तिजनक वीडियो में शाम का समय है और मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स जमा है। भीड़ द्वारा नारेबाजी के समय बरसात हो रही है। इस दौरान भीड़ से आवाज आती सुनाई दी, “गुस्ताख़-ए-नबी का सिर चाहिए।” पीछे से एक और आवाज सुनाई दी, “गुस्ताख़-ए-नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा- सिर तन से जुदा।” यह पूरी नारेबाजी पुलिस के आगे की गई जिसका वीडियो कुछ दूर से किसी ने बनाया है।

इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए खंडवा के SP ने कहा, “वीडियो 10 अगस्त का है जब मुहर्रम का जुलूस निकला था। हमें अगले दिन वीडियो मिला और हमने इस मामले में लगभग 25 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज करवाई। वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान करवाई जा रही है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिन्दू संगठनों ने न सिर्फ जुलूस में नारेबाजी करने वालों बल्कि उनके नेताओं पर भी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने यह केस धारा 188 के तहत दर्ज किया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भी 9 अगस्त को मुहर्रम के जुलूस में भी ‘सिर तन से जुदा‘ के नारे लगाए गए थे। यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के करियाँव बाजार की थी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज करके मोहम्मद शकील, मोहम्मद अब्दुल, मोहम्मद जीशान और मोहम्मद हारिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया