‘खाना देने के बहाने जीशान ने बीवी-बच्चियों को फँसाया, धर्मांतरण के बाद सऊदी में बेचा’ : MP में हिंदू युवक ने लगाई मदद की गुहार

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जीशान पर हिन्दू महिला व उसकी 2 बेटियों के धर्मान्तरण का आरोप (चित्र साभार- दैनिक भास्कर)

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक व्यक्ति ने पुलिस में अपनी पत्नी और 2 बेटियों के धर्मान्तरण की शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने जीशान नाम के व्यक्ति पर अपनी पत्नी को प्यार के जाल में फँसाने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता को अपनी पत्नी और बेटियों के सऊदी अरब में बेचे जाने की भी आशंका है। शिकायत के मुताबिक 1 साल से उसको अपनी बीवी और बेटियों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यह शिकायत 11 जून 2022 (शनिवार) को दर्ज कराई गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति 45 साल का पूरन राजपूत है। वह भोपाल का रहने वाला है। उसकी ससुराल शिवपुरी में है। पीड़ित की पत्नी का नाम राखी है। उसकी पत्नी के अलावा परिवार में 2 बेटियाँ हैं। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, “कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जीशान मेरे मोहल्ले में खाना बाँटने आता था। इस दौरान उसने मेरी पत्नी को प्यार के जाल में फँसा लिया। मार्च 2021 में मेरी पत्नी दोनों बेटियों को ले कर अपने माता-पिता के साथ मायके शिवपुरी चली गई। तब से 1 साल से उसे अपनी पत्नी और बेटियों का कोई समाचार नहीं मिला है।”

पूरन राजपूत ने आगे लिखा, “जीशान ने मेरी पत्नी और बेटियों का धर्म परिवर्तन करवा कर उन्हें किस अज्ञात जगह भेज दिया है। मेरे पास कई वीडियो और ऑडियो है जिसमें जीशन मेरी बीवी को मुझ से तलाक लेने के लिए उकसा रहा है। साथ ही वो खुद से निकाह के लिए भी कह रहा। मुझे डर है कि जीशान ने उन्हें सऊदी अरब में बेच दिया है। मेरे सास-ससुर भी इस साजिश में शामिल हैं। मैं जब भी उनसे अपनी बेटियों और पत्नी के बारे में पूछता हूँ तब वो मुझे मारने-पीटने की धमकी देते हैं।”

पूरन राजपूत ने अपनी शिकायत को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी भेजी है। पीड़ित के मुताबिक जब उसने भोपाल में अपनी बेटियों और पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवानी चाही तो उसे शिवपुरी में शिकायत दर्ज करवाने के लिए कहा गया। इसी के बाद वह शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक के ऑफिस आया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया