महाराष्ट्र में दो स्थानों से 14000 जिलेटिन की छड़ें, 4000 डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक जब्त: जाँच जारी

महाराष्ट्र में 14000 जिलेटिन छड़ें, 4000 डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक जब्त

महाराष्ट्र में दो अलग-अलग स्थानों से 14000 जिलेटिन की छड़ें, 4000 डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। राज्य के भिवंडी में सोमवार (मई 17, 2021) को विस्फोटकों की एक बड़ी खेप बरामद की गई है। यहाँ से जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर जब्त किया गया। छापेमारी में, पुलिस ने जिलेटिन की 12,000 छड़ें और 3,008 डेटोनेटर जब्त किए। यह कार्रवाई ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने की। पुलिस ने कहा कि जिलेटिन की छड़ें 60 बक्से में पैक की गई थीं और प्रत्येक बॉक्स में 190 छड़ें थीं।

https://twitter.com/MVAGovt/status/1394569593218207749?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के मुताबिक करिवली गाँव स्थित मित्तल उद्यम में विस्फोटकों का बड़ा भंडार रखे जाने की सूचना मिलने पर छापेमारी करने के लिए एक टीम गठित की गई। उसके बाद, पुलिस ने 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान गुरुनाथ काशीनाथ म्हात्रे के रूप में हुई है।

डीसीपी क्राइम लक्ष्मीकांत पाटिल ने कहा, “आरोपित पेशे से निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता और खदान ठेकेदार है और कलवार, भिवंडी में रहता है। उसने दो कमरों में विस्फोटक रखा था। दोनों कमरे करिवली गाँव में महेश स्टोन चॉल के पास स्थित हैं और एक दूसरे से सटे हुए हैं।” उन्होंने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर 22 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जब्त विस्फोटकों को वाडा में एक सुरक्षित घर में रखा है। भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 286 आर/डब्ल्यू विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले में आगे की जाँच जारी है।

महाराष्ट्र के अमरावती से विस्फोटक बरामद

ग्रामीण पुलिस ने आतंकवाद विरोधी प्रकोष्ठ और स्थानीय अपराध शाखा इकाई के साथ सोमवार (मई 17, 2021) को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तिवासा तालुका के घोटा में स्थित एक फार्म गोदाम से 1300 जिलेटिन की छड़ें और 835 डेटोनेटर जब्त किए

आरोपित युवराज उद्धव नखले (42) को अवैध रूप से विस्फोटक रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। छापेमारी में जिलेटिन स्टिक, डेटोनेटर और विस्फोटक से लैस ट्रैक्टर समेत 4 लाख के विस्फोटक जब्त किए गए। घोटा गाँव के के रहने वाले आरोपित ने विस्फोटक की आपूर्ति के लिए ईश्वर मोहोद का नाम लिया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया