इनामुल ने होली खेलने के बहाने नाबालिग को कार में बिठाया, साथियों संग किया रेप: असम पुलिस ने मंडल अली और राजू अली को दबोचा, 1 की तलाश

होली खेलने के बहाने इनामुल अली ने मंडल अली और राजू अली के साथ नाबालिग से किया रेप

असम के गुवाहाटी में होली खेलने के बहाने नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। यहाँ तीन मुस्लिम युवकों ने एक नाबालिग लड़की को उसकी 2 सहेलियों के साथ होली खेलने के लिए बुलाया और कार में बिठाकर दूर ले गए। इस दौरान चलती कार में पीड़िता को नशा देकर बेसुध कर दिया गया और फिर नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया। चलती कार में नाबालिग को नशा देकर रेप की इस वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित का नाम इनामुल अली है, जो फरार हो गया है। वहीं, उसके दोनों साथियों राजू अली और मंडल अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वारदात गुवाहाटी के काहिलीपाड़ा इलाके की है। जहाँ के भगदत्तपुर पुलिस चौकी इलाके में 25 मार्च 2024 यानी होली के दिन इनामुल अली, राजू अली और मंडल अली इनोवा कार में सवार होकर भगदत्तपुर पहुँचे। यहाँ से तीनों ने होली खेलने के बहाने तीन लड़कियों को अपनी गाड़ी में बिठाया, जिसमें एक नाबालिग भी थी।

इस दौरान रास्ते में तीनों आरोपितों ने लड़कियों को नशा दे दिया, जिससे वो बेसुध हो गई, जिसके बाद इनामुल ने नाबालिग लड़की से रेप किया। बताया जा रहा है कि इनामुल ने यह रेप अपने साथियों और कार में मौजूद 2 अन्य लड़कियों के आगे किया तब तक दोनों लड़कियाँ होश में आ गई थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में रेप का वीडियो बनाने की बात भी कही है।

रेप के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई, तो तीनों उसे उसके घर छोड़ दिया। पीड़िता की बिगड़ती हालत को देखकर परिजन उसे गुवाहाटी के मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) लेकर पहुँचे, जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है। इस मामले का खुलासा वहीं पर हुआ, जिसके बाद पुलिस मंडल अली, इनामुल और राजू अली के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस के मुतबिक मंडल अली को अजारा और राजू अली को हतीगाँव से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्य आरोपित इनामुल अली फरार चल रहा है जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले में जाँच और अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के साथ काउंसिलिंग करवाई जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया