मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के बाद थाने के बाहर जुटे समर्थक: तमिलनाडु पुलिस भी पहुँची बिहार, ट्रांजिट रिमांड पर ले जा सकती है अपने साथ

मनीष कश्यप की गिरफ़्तारी के बाद बेतिया स्थित जगदीशपुर थाने के बाहर जुटे समर्थक

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। तमिलनाडु में बिहार के श्रमिकों के साथ हुई कथित हिंसा को लेकर ‘गलत और भ्रामक’ रिपोर्टिंग करने के आरोप में पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दायर की थी। साथ ही, उनकी संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा था। अब तमिलनाडु पुलिस भी उनसे पूछताछ करने बिहार पहुँच गई है। वहीं, मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के विरोध में थाने के बाहर उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।

दरअसल, कुर्की जब्ती के आदेश के बाद मनीष कश्यप ने शनिवार (18 मार्च, 2023) को बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया है। जहाँ बिहार पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। आत्मसमपर्ण की जानकारी सामने आने के बाद तमिलनाडु पुलिस की 4 सदस्यीय टीम बिहार पहुँची है। कहा जा रहा है कि तमिलनाडु पुलिस भी उनसे पूछताछ कर सकती है।

यही नहीं, आज तक की रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जा सकती है। मनीष के खिलाफ तमिलनाडु में भी FIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार (18 मार्च, 2023) की सुबह पुलिस प्रशासन की टीमें मझौलिया थाना स्थित महना डुमरी गाँव में घर की कुर्की जब्ती करने गई थी। इसी कार्रवाई का पता चलने पर बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

थाने के बाहर जुटे समर्थक

मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज करने होने के बाद से सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का जमकर विरोध हो रहा था। वहीं, अब गिरफ्तारी के बाद यह विरोध बढ़ता दिख रहा है। मनीष कश्यप के समर्थक बड़ी संख्या में जगदीशपुर थाने के बाहर एकजुट हुए हैं। समर्थक उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए बिहार पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले एक बार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की फर्जी जानकारी ट्विटर पर वायरल हुई थी। उस समय कश्यप के हाथ में हथकड़ी लगाकर फोटो जाली हैंडल से साझा की गई थी। हालाँकि, इस दफा बिहार पुलिस ने खुद मनीष के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया में भ्रामक फोटो, वीडियो शेयर करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इन चार में मनीष के साथ अमन कुमार, राकेश तिवारी तथा युवराज सिंह का नाम शामिल था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया