दिल्ली के मेडिकल कॉलेज में दारू पीकर श्रीकृष्ण से मिलने आए सुदामा, बज रहा था- अरे द्वारपालों… Video वायरल होने के बाद माँगी माफी

सुदामा को शराबी दिखाने पर मेडिकल कॉलेज ने माँगी माफी (चित्र साभार- @Anshulspiritual)

दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने मंच प्रस्तुति के दौरान श्रीकृष्ण से मिलने आए सुदामा को दारू के नशे में दिखाए जाने पर माफी माँगी है। इस कार्यक्रम का वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स नाराजगी जताई थी।

यह वीडियो मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में 27 सितंबर 2022 को आयोजित कार्यक्रम का था। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी प्रस्तुति के दौरान भगवान कृष्ण और सुदामा के मिलने का दृश्य दिखाया। इस दौरान सुदामा को शराब के नशे में दिखाया गया।

इस दृश्य को देख वहाँ मौजूद लोग ठहाके भी लगा रहे थे। इनमें कॉलेज के छात्र और डॉक्टर दोनों थे। इस प्रस्तुति के दौरान प्रसिद्ध गाना ‘अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो’ भी बज रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद पैदा हो गया है। विवाद बढ़ने पर एसोसिएशन ने छात्रों की हरकत पर माफी माँगी है।

वायरल वीडियो में स्टेज पर करीब आधा दर्जन लड़कियों को ‘अरे द्वारपालों’ पर नृत्य करते देखा जा सकता है। इसी बीच एक लड़का सुदामा बनकर आता है। वह नशे में होने की एक्टिंग करता है। लड़खड़ाते हुए दिख रहा है।

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने 11 अक्टूबर 2022 को इसके लिए माफी माँगी। इसमें कहा गया है कि यह वीडियो 4 दिवसीय वार्षिकोत्सव का है। यह कार्यक्रम कॉमेडी के मकसद से पेश किया गया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने भी इसे अशोभनीय पाया है। प्रशासन ने इस वीडियो में अभिनय करने वाले छात्रों को आगे से किसी भी कार्यक्रम के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है।

माफीनामे के मुताबिक यह रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और आजाद मेडिको एसोसिएशन का साझा कार्यक्रम था। यह पत्र रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अविरल माथुर सहित अन्य पदाधिकारियों की तरफ से जारी किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया