पंजाब के नवाँशहर में एयरफोर्स का मिग-29 क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

पंजाब में लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित (तस्वीर साभार-ANI)

पंजाब के होशियारपुर के पास भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के नवाँशहर में एयरफोर्स का मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। घटना लगभग सुबह करीब 11 बजे के आसपास की है। हालाँकि, इस घटना में यह अच्छी खबर रही है कि लड़ाकू विमान के पायलट सुरक्षित हैं।

इस हादसे से पहले ही दोनों पायलट सुरक्षित बाहर आ गए। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

https://twitter.com/ANI/status/1258649919956508674?ref_src=twsrc%5Etfw

स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने हवा में उड़ते एक विमान में आग लगी देखी, और फिर उसके कुछ देर बाद लड़ाकू विमान एक खेत में जाकर गिर गया। बहरहाल घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ ही भारतीय वायुसेना के अफसर घटनास्थल पर पहुँच गए हैं ।

https://twitter.com/AdityaRajKaul/status/1258642177195782145?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 10.45 बजे रूटीन ट्रेनिंग मिशन के लिए उडान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी के चलते दिक्कत आई जिसे पायलट ने विमान को काबू करने की कोशिश की लेकिन जब विमान काबू से बाहर हो गया तो पायलट ने इजेक्ट किया और उन्हें हैलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया। पहले भी मिग लड़ाकू विमान के क्रैश होने की खबरें आती रही हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया