‘गोरखनाख बाबा का आशीर्वाद’: जिन पर मुख्तार अंसारी ने चलवाई थी 400 राउंड गोलियाँ-मरने के बाद कटवा ली थी शिखा… उनके घर माफिया की मौत पर आतिशबाजी

मुख्तार अंसारी की मौत पर पूर्व भाजपा विधायक के परिजन खुश

मऊ के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उन लोगों के घर में जश्न का माहौल है जिन्होंने माफिया की गुंडागर्दी के चलते अपने अपनों को खोया। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय, जिन्हें मुख्तार अंसारी ने मौत के घाट उतरवाया था, उनके घर कल (28 मार्च 2024) रात आतिशबाजी हुई। आतिशबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने मुख्तार अंसारी की मृत्यु की खबर सुनने के बाद कहा, “ये बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद है कि आज उनके दरबार से ये न्याय सुनने को मिला है। रमजान के पावन महीने में अल्लाह का भी ये न्याय मान सकता हूँ कि ऐसे अपराधी का पृथ्वी से अंत हुआ है।”

इसी तरह भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद की पत्नी व मोहम्मदाबाद से पूर्व विधायक अलका राय ने इस संबंध में खुशी जाहिर की। अलका राय ने अपने फेसबुक पर बेटे पीयूष राय के किए गए पोस्ट को शेयर किया। इसमें लिखा था- “कर्म के दायरे से जब तुम उतरोगे, तो उसकी सजा तुम्हें तड़पने तक नहीं छोड़ेगी।”

बता दें कि पूर्वांचल का बहुचर्चित कृष्णानंद हत्याकांड 29 नवंबर 2005 को हुआ था जिसमें मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा 29 अप्रैल 2023 को सुनाई गई थी। इस हत्याकांड के बारे में मौजूद जानकारी बताती है कि इसमें हत्याकांड में 400 राउंड गोलियाँ चली थीं, जिसमें 2 पुलिसकर्मियों सहित कुल 7 लोगों की जान गई थी। कृष्णानंद के परिवार ने बताया था कि कृष्णानंद की हत्या के समय उनकी शिखा भी काटी गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया