‘3 घंटे में ख़त्म कर देंगे’: मुकेश अंबानी के परिवार को हत्या की धमकी, ‘रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ को 8 फोन कॉल्स के बाद मुंबई पुलिस ने शुरू की जाँच

मुकेश अंबानी को परिवार सहित मारने की धमकी (फाइल फोटो)

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन और देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। मुंबई पुलिस के अनुसार, रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल (Reliance Foundation hospital) के डिस्प्ले नंबर पर सोमवार (15 अगस्त, 2022) को धमकी भरे फोन कॉल किए गए। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि उनके पूरे परिवार को तीन घंटे के भीतर खत्म कर दिया जाएगा।

डीबी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

‘रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ के अधिकारियों ने डीबी मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मुकेश अंबानी को धमकी देते हुए कुल आठ कॉल किए गए हैं। ‘रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ के CEO तरंग ज्ञानचंदानी ने मिड-डे से बात करते हुए कहा, “मुकेश अंबानी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए कुल 8 कॉल किए गए हैं। हमने मामले की जाँच के लिए मुंबई पुलिस से शिकायत की है।”

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मिड-डे को बताया, “हमें अस्पताल से शिकायत मिली है और हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। कॉल अस्पताल के डिस्प्ले नंबर पर की गई है।” इससे पहले समाचार एजेंसी ANI ने मुंबई पुलिस के हवाले से कहा था कि ‘रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल’ के फोन नंबर पर तीन से अधिक बार धमकी भरे कॉल आए थे।

गौरतलब है कि पिछले साल मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से कुछ ही दूरी पर एक संदिग्ध कार मिली थी। जिसमें 20 जिलेटिन छड़ें बरामद हुई थीं। हालाँकि, इसे असेंबल नहीं किया गया था। एंटीलिया के बाहर खड़ी इस स्कॉर्पियों में एक चिठ्ठी भी मिली थी, जिसमें अंबानी परिवार को उड़ाने की धमकी दी गई थी। संदिग्ध कार मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस के अलावा एनआईए ने भी इस मामले में जाँच कर रही है।

जिस कार में विस्फोटक मिला था, वह कार मनसुख हिरेन की थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही मनसुख हिरेन का शव मिला था। मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक भरी गाड़ी के मामले में NIA ने मुंबई पुलिस अफसर सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। सचिन वाजे पर आरोप है कि उसने ही मनसुख हिरेन की हत्या की। मामले में जाँच जारी है। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया