Sunday, November 3, 2024
Homeदेश-समाज'सनातन में आकर आज़ाद महसूस कर रही हूँ': घर-वापसी कर सूफ़िया बनीं 'अंजलि', मंदिर...

‘सनातन में आकर आज़ाद महसूस कर रही हूँ’: घर-वापसी कर सूफ़िया बनीं ‘अंजलि’, मंदिर में हिन्दू युवक को चुना जीवनसाथी

सूफ़िया जहाँ 29 वर्ष की है, वहीं विजय की उम्र 39 वर्ष है। आशुतोष शर्मा ने बताया कि ये उन्होंने 10वीं शादी कराई है।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सूफ़िया नामक मुस्लिम लड़की ने घर-वापसी कर हिन्दू धर्म अपना लिया है। सूफ़िया का नया नाम ‘अंजलि’ रखा गया है। हिन्दू धर्म अपनाने के बाद उन्होंने विजय को अपना जीवनसाथी चुना और टिकरा मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी रचाई। विजय और सूफ़िया लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और उनमें प्रेम प्रसंग भी चल रहा था। मंगलवार (5 दिसंबर, 2023) को दोनों ने VHP (विश्व हिन्दू परिषद) और ‘बजरंग दल’ के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शादी की।

‘बजरंग दल’ के जिला संयोजक आशुतोष वर्मा ने अपनी निगरानी में शादी की रस्में पूरी करवाई। वो इससे पहले 9 शादियाँ करा चुके हैं। जिला सुरक्षा प्रमुख नरेंद्र कुमार, बिसवाँ प्रखंड अध्यक्ष राम अकबाल, सांडा प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बिसवां प्रखंड संयोजक रामसागर, सांडा प्रखंड संयोजक राजपाल दुर्गा और बिसवां प्रखंड दुर्गा वाहिनी राम लली भी इस दौरान वहाँ मौजूद रहे। विजय बेनीपुर के रहने वाले हैं। दोनों पहले से शादी करना चाहते थे।

हालाँकि, दोनों के ही परिवार वालों ने उनकी शादी कराने से इनकार कर दिया था। सूफ़िया ने कहा कि वो सनातन धर्म में आकर वो आज़ाद महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में किसी प्रकार की बंदिश नहीं है। सूफ़िया जहाँ 29 वर्ष की है, वहीं विजय की उम्र 39 वर्ष है। आशुतोष शर्मा ने बताया कि ये उन्होंने 10वीं शादी कराई है। उन्होंने बताया कि इसमें पहले कोर्ट मैरिज कराई जाती है, उसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी करवाई जाती है।

इसी तरह सितंबर 2023 में बदायूँ के अर्जुन सागर के प्यार में 18 साल की मुस्कान अली घर-वापसी कर मुस्कान सागर बन गईं। उन्होंने हिन्दू धर्म अपनाकर बरेली के मणिनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से अपने प्रेमी अर्जुन के साथ सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बँध गईं। आश्रम के आचार्य पंडित केके शंखदार ने पहले दोनों का गंगाजल से शुद्धिकरण किया, और उसके बाद मंत्र उच्चारण कर हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कार्यकर्ताओं के कहने पर गई मंदिर, पूजा-पाठ नहीं की’ : फतवा जारी होते ही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने की तौबा, पार्टी वाले वीडियो...

नसीम सोलंकी अपने समर्थकों सहित चुनाव प्रचार कर रहीं थीं तभी वो एक मंदिर में रुकीं और जलाभिषेक किया। इसके बाद पूरा बवाल उठा।

कर्नाटक में ASI की संपत्ति के भी पीछे पड़ा वक्फ बोर्ड, 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर दावा: RTI से खुलासा, पहले किसानों की 1500 एकड़...

कॉन्ग्रेस-शासित कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने राज्य के 53 ऐतिहासिक स्मारकों पर अपना दावा किया है, जिनमें से 43 स्मारक पहले ही उनके कब्जे में आ चुके हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -