अगर दिल्ली सुरक्षित नहीं है, तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल ही जिम्मेदार हैं: निर्भया के पिता

फाँसी टलने पर निर्भया के माता-पिता ने केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार

निर्भया गैंगरेप-मर्डर के चारों दोषियों की फाँसी एक बार फिर से टलने के बाद निर्भया के माता-पिता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इसके लिए दोषी ठहराया है। निर्भया के पिता बद्रीनाथ ने कहा, “कोर्ट ने मामले को टाल दिया, पता नहीं कितने दिन मामला टला रहेगा, इसका मतलब केजरीवाल ने ये काम किया है, केजरीवाल के अधिकार में जेल अथॉरिटी है, वहीं से सब कुछ रुका हुआ है। पूरा सिस्टम केजरीवाल के हाथ में है। केजरीवाल नहीं चाहते कि फाँसी हो। केजरीवाल के लिए बिजली- पानी महत्वपूर्ण है, महिला सुरक्षा महत्वपूर्ण नहीं है, केजरीवाल ने कुछ नहीं किया।”

https://twitter.com/aajtak/status/1223271604890718208?ref_src=twsrc%5Etfw

निर्भया के पिता ने आगे कहा कि राहुल मेहरा जो सरकारी वकील हैं, उन्होंने कोर्ट में आकर विपक्ष का पक्ष रखा था। इसका मतलब है कि तब भी उन्होंने गलत किया, आज भी उन्होंने गलत किया है। निर्भया के पिता ने कहा कि जो केंद्र सरकार के हाथ में था, वो मोदी सरकार ने किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषियों की दया याचिका खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सुरक्षित नहीं है, तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही जिम्मेदार हैं। भुगतना पड़ेगा इनको।

https://twitter.com/ANI/status/1223236634600230913?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं निर्भया की माँ आशा देवी ने कहा कि दोषियों के वकील एपी सिंह ने उन्हें ऊँगली दिखा कर चुनौती देते हुए कहा है कि दोषियों को कभी भी फाँसी नहीं दी जाएगी। उन्होंने रोते हुए कहा कि वो अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। सरकार को दोषियों को फाँसी देनी ही होगी। आशा देवी ने कहा, “’कहीं ना कहीं सरकारों की चाल है। हमें सांत्वना देते रहे। क्योंकि उनका वोट आने वाला है। सात साल पहले ये लोग पूरी दिल्ली में झंडा उठाए, टोपी पहनाए कि हम दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा करेंगे। अब तीसरी बार वोटिंग हो रही है, लेकिन मुजरिम का वकील मुझे चैलेंज करके गया है कि यह फाँसी नहीं होगी।”

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1223221871362990081?ref_src=twsrc%5Etfw

बीजेपी और अकाली दल ने भी इसके लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा, “निर्भया की माँ की आँखों से निकला एक-एक आँसू, मुँह से निकली एक-एक हाय केजरीवाल की सत्ता को भस्म कर देगी।”

https://twitter.com/mssirsa/status/1223224753336418304?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं अकाली दल नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “निर्भया बेटी से आज पूरे देश को माफी माँगनी चाहिए। हमारे देश का कानून खोखला साबित हो रहा है। अरविंद केजरीवाल जी आपकी आत्मा आपको धिक्कारती नहीं? सिर्फ निर्भया के माता पिता ही नहीं। मैं भी आपको इस नाइंसाफी का दोषी मानता हूँ।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया