शॉर्ट या मिनी स्कर्ट पहनने पर इमामबाड़ा में नो एंट्री, सिर भी ढकना पड़ेगा: डांस वीडियो वायरल होने के बाद लगे नए प्रतिबंध

बड़ा इमामबाड़ा में शॉर्ट स्कर्ट, बिना सिर ढके लड़कियों की एंट्री पर बैन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा से बहुत बड़ा फरमान जारी हुआ है। अब बड़ा इमामबाड़ा में सिर ढके रहने पर ही प्रवेश मिलेगा। महिलाओं, लड़कियों शॉर्ट स्कर्ट या मिनी स्कर्ट पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

दरअसल बड़ा इमामबाड़ा में लड़की का डांस वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गई है। इमामबाड़ा का रखरखाव करने वाली हुसैनाबाद ट्रस्ट ने आज कई प्रतिबंध लगाया गया है। नए प्रतिबंध के तहत लड़कियों को शॉर्ट स्कर्ट और बिना सिर ढ़के एंट्री नहीं मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद उलेमाओं ने आला अफसरों को खूब फटकार लगाई, जिसके बाद आज हुसैनाबाद ट्रस्ट ने इस पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि बड़ा इमामबाड़ा में एंट्री करने वाली लड़कियों को ट्रस्ट की ओर से सिर ढ़कने के लिए दुपट्टा भी दिया गया है।

हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि ट्रस्ट के लोगों को यह समझना होगा कि इमामबाड़ा कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं है, वह इबादतगाह है। वहाँ पर इस तरह का वीडियो वायरल होना बेहद दुखदायी है।

लड़की के डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद से लखनऊ में मामला बेहद गर्म है। हुसैनाबाद ट्रस्ट के अफसरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए धर्मगुरुओं ने इस वीडियो की जाँच कराकर कार्रवाई की भी माँग की है। यहाँ तक कि मंत्री मोहसिन रजा ने तो पत्र लिखकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जाँच रिपोर्ट जल्द पेश करने के भी आदेश दिए हैं। तमाम धर्मगुरुओं ने वहाँ पर काम करने वाले गाइड और कर्मचारियों को भी सख्त नसीहत दी है।

https://twitter.com/hindustan_smart/status/1443901808003334149?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि हाल ही में इमामबाड़े में एक युवती के डांस का 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ में माहौल गरमा गया। असल में इस समय चेहल्लुम का समय है और शिया मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में चेहल्लुम के मौके पर इमामबाड़ा में मजलिस करते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम धर्मगुरुओं ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया