Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजशॉर्ट या मिनी स्कर्ट पहनने पर इमामबाड़ा में नो एंट्री, सिर भी ढकना पड़ेगा:...

शॉर्ट या मिनी स्कर्ट पहनने पर इमामबाड़ा में नो एंट्री, सिर भी ढकना पड़ेगा: डांस वीडियो वायरल होने के बाद लगे नए प्रतिबंध

"ट्रस्ट के लोगों को यह समझना होगा कि इमामबाड़ा कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं है, वह इबादतगाह है। वहाँ पर इस तरह का वीडियो वायरल होना बेहद दुखदायी है।"

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा से बहुत बड़ा फरमान जारी हुआ है। अब बड़ा इमामबाड़ा में सिर ढके रहने पर ही प्रवेश मिलेगा। महिलाओं, लड़कियों शॉर्ट स्कर्ट या मिनी स्कर्ट पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

दरअसल बड़ा इमामबाड़ा में लड़की का डांस वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गई है। इमामबाड़ा का रखरखाव करने वाली हुसैनाबाद ट्रस्ट ने आज कई प्रतिबंध लगाया गया है। नए प्रतिबंध के तहत लड़कियों को शॉर्ट स्कर्ट और बिना सिर ढ़के एंट्री नहीं मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद उलेमाओं ने आला अफसरों को खूब फटकार लगाई, जिसके बाद आज हुसैनाबाद ट्रस्ट ने इस पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि बड़ा इमामबाड़ा में एंट्री करने वाली लड़कियों को ट्रस्ट की ओर से सिर ढ़कने के लिए दुपट्टा भी दिया गया है।

हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि ट्रस्ट के लोगों को यह समझना होगा कि इमामबाड़ा कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं है, वह इबादतगाह है। वहाँ पर इस तरह का वीडियो वायरल होना बेहद दुखदायी है।

लड़की के डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद से लखनऊ में मामला बेहद गर्म है। हुसैनाबाद ट्रस्ट के अफसरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए धर्मगुरुओं ने इस वीडियो की जाँच कराकर कार्रवाई की भी माँग की है। यहाँ तक कि मंत्री मोहसिन रजा ने तो पत्र लिखकर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और जाँच रिपोर्ट जल्द पेश करने के भी आदेश दिए हैं। तमाम धर्मगुरुओं ने वहाँ पर काम करने वाले गाइड और कर्मचारियों को भी सख्त नसीहत दी है।

गौरतलब है कि हाल ही में इमामबाड़े में एक युवती के डांस का 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लखनऊ में माहौल गरमा गया। असल में इस समय चेहल्लुम का समय है और शिया मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी तादाद में चेहल्लुम के मौके पर इमामबाड़ा में मजलिस करते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम धर्मगुरुओं ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

रामलला का दर्शन करने पर कॉन्ग्रेस में महिला प्रवक्ता से बदतमीजी, ‘गेट आउट’ कह निकाला था: इस्तीफा देकर बोलीं राधिका खेड़ा – जिस पार्टी...

राधिका ने अब बताया है कि अयोध्या में दर्शन करने की वजह से कॉन्ग्रेस पार्टी में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -