मध्य प्रदेश: कॉन्ग्रेस राज में थम नहीं रहा मॉब लिंचिंग का सिलसिला, अब भोपाल में युवक को जमकर पीटा

मध्य प्रदेश में भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने का सिलसिला जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भले मॉब लिंचिंग रोकने के लिए नया कानून लाने की बात कही हो। लेकिन, उनके राज में हिंसा पर उतारू भीड़ को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा। ताजा घटना में राजधानी भोपाल में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी।

इससे पहले नीमच जिले में एक बुजुर्ग की हत्या भीड़ ने मोर चोरी के शक में कर दी थी। रायसेन में भी इसी तरह की घटना हुई थी। उससे पहले देवास जिले के कन्नौद में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला की पिटाई की थी।

इन घटनाओं को लेकर राज्य के गृह मंत्री बाला बच्चन ने शनिवार (जुलाई 20, 2019) को कहा था कि सरकार मॉब लिंचिंग रोकने के लिए कृत संकल्पित है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं,राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि कमलनाथ राज्य में तबादला उद्योग चल रहा है। इससे कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है और अपराध बढ़ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र के बाणगंगा में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक की जमकर पिटाई की। पुलिस के पहुॅंचने पर भी भीड़ का गुस्सा कम नहीं हुआ। हॉलांकि किसी तरह पुलिस युवक को भीड़ से बचाने में कामयाब रही। पूछताछ में पता चला कि भीड़ के हत्थे चढ़ा विशाल गिरी वाहन चोर है। टीटी नगर के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

https://twitter.com/ANI/status/1152494609391673344?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, नीमच में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के लसूरिया आतरी गांव में भीड़ ने मोर की चोरी करने के शक में तीन लोगों को पकड़ा और उनकी पिटाई कर दी। भीड़ की पिटाई से हीरा लाल (58) की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार बकरा चोरी के मामले में नीमच जिले में ही पिछले दिनों भीड़ ने तीन लोगों को मारा था और उनकी मोटर साइकिल जला दी थी। उस मामले में पुलिस ने कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया