रहमान ने अमन बनकर हिंदू महिला को किया मैसेज, खुद को बताया दुबई में रेस्टोरेंट का मालिक: दोस्ती और मुलाकात का बनाने लगा दबाव, तेजाब फेंकने की धमकी

रहमान ने अमन बन कर देहरादून की हिन्दू महिला को दी तेजाब फेंकने की धमकी (चित्र- AI/gencraft.com)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार (9 अप्रैल 2024) को फ्रेंडशिप नहीं करने पर एक शादीशुदा महिला के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी गई। धमकी रहमान नाम के एक मुस्लिम युवक ने दी है। उसने महिला को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने का भी प्रयास किया। रहमान ने पीड़िता को अपना परिचय अमन के तौर पर दिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र की है। यहाँ की रहने वाली एक शादीशुदा महिला के व्हाट्सएप पर 28 मार्च 2024 को एक अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज में सिर्फ ‘हेलो’ लिखा हुआ था। परिचय पूछने पर मैसेज भेजने वाले ने खुद को दुबई में रेस्टोरेंट का मालिक अमन बताया। अमन ने कहा कि उसने महिला का मोबाइल नंबर उसके पड़ोसी बच्चे से लिया है।

अमन ने महिला को बताया कि वो फिलहाल दुबई से देहरादून आया है। इसके बाद खुद को अमन बता रहे उस युवक ने महिला पर दोस्ती करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। हालाँकि महिला ने इस प्रपोजल ठुकरा दिया। पीड़िता के इनकार का आरोपित पर कोई असर नहीं पड़ा। वो कुछ दिनों बाद पीड़िता पर बात करने का दबाव बनाने लगा और कहा कि वह अपने हाथों की नस काटकर महिला को फँसा देगा।

अमन नाम के उस कथित युवक ने अपनी लोकेशन भेजकर पीड़िता को खुद से मिलने के लिए भी कहा। आखिरकार परेशान होकर पीड़िता ने अपने पति को पूरी बात बता दी। महिला और उसके पति ने आरोपित को पुलिस से गिरफ्तार करवाने का प्लान बनाया। महिला आरोपित की भेजी लोकेशन पर पहुँच गई। थोड़ी दूरी पर उसका पति भी कार से बैठकर निगरानी करने लगा।

कुछ देर में वहाँ अमन बाइक से पहुँचा। उसने अपना असली नाम रहमान बताया। वह पीड़िता को साथ ले जाने के लिए अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा। महिला ने मना किया तो रहमान ने अपनी जेब से एक छोटी सी शीशी निकाली और बताया कि यह तेजाब है। उसने कहा कि अगर वह उसकी बात नहीं मानती है तो उसके चेहरे पर फेंक देगा।

इतना सुनकर पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला का पति वहाँ पहुँचा तो रहमान उससे भी लड़ने लगा। उसने पति-पत्नी दोनों को जान से मारने की धमकी दी। इस विवाद के चलते आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई और रहमान को हिरासत में ले लिया।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रहमान के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर डालनवाला राकेश गुसाईं ने मीडिया से बात करते हुए इस कार्रवाई की पुष्टि की है। रहमान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है। वह देहरादून के सहस्रधारा रोड पर किराये के मकान में रहकर होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया