‘पंडित तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे’: अब भरतपुर में हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली कन्हैयालाल की तरह हत्या करने की धमकी

पुजारी की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को लगाया गया है (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

राजस्थान के उदयपुर में हिन्दू टेलर की बेरहमी से की गई हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब भरतपुर में ‘सिर तन से जुदा’ वाली धमकी सामने आई है। ताजा मामले में महारानी श्री जया कॉलेज कैम्पस के अंदर स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर के पुजारी को ये धमकी दी गई है। मंदिर के पुजारी का नाम ताराचंद शर्मा है। उन्हें इसी साल अप्रैल में पुजारी का पद दिया गया था।

मंदिर के पुजारी को मंदिर छोड़ने की धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो 10 दिन के अंदर उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह ही उनके सिर को भी धड़ से अलग कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं पुजारी की सुरक्षा के लिए दो पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

क्या लिखा है पत्र में

हाथों से लिखे गए इस पत्र में धमकी दी गई है, “पंडित या तो तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे, तेरे घरवालों को तेरा सिर नहीं मिलेगा, तू समझता है कि तेरे हिमायती हैं, वे कुछ नहीं कर पाएँगे, तेरा मरना निश्चित है। तेरा बाप तेरी पत्नी जब धड़ के पास बैठ कर रोएगी, तेरा मुँह भी नहीं देख पाएगी और रात में नहीं मारेंगे न सुबह मारेंगे, तुझे दिन में मंदिर में या रास्ते में मारेंगे। अगर जीना चाहता है तो मंदिर छोड़ दे। तेरे लिए 10 दिन का टाइम है। नहीं तो तेरी मौत निश्चित है। जैसे उदयपुर में कन्हैया के साथ हुआ है, वैसा ही तेरे साथ होगा। हम तेरा नाम नहीं जानते हैं पर तेरा चेहरा देख लिया है।” धमकी भरे इस पत्र में प्रेषक के तौर पर ‘कामा पहाड़ी’ नाम लिखा गया है।

इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। ABVP से जुड़े छात्रों ने इस धमकी के विरोध में प्रदर्शन भी किया। वहीं इस घटना की जाँच में मथुरा गेट पुलिस जुट गई है। इस घटना को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश दीक्षित ने कहा है कि रात में गश्त पर निकली टीम ने इस बात की सूचना दी थी कि कोई मंदिर के पुजारी को धमकी भरा लेटर दे गया है। मंदिर और पुजारी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसे देखते हुए नए पुजारी को रखा गया है।

कन्हैयालाल मर्डर केस

मंदिर के पुजारी को कन्हैयालाल की तरह हत्या की धमकी दी गई है। गौरतलब है कि पैगंबर मुहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के मामले में नूपुर शर्मा के बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर उदयपुर में हिन्दू दर्जी कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने सिर काटकर हत्या कर दी थी। इसी तरह की धमकी कुछ दिन पहले भरतपुर में दो अन्य लोगों को भी दी गई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया