Saturday, September 23, 2023
Homeदेश-समाज'पंडित तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे': अब भरतपुर में...

‘पंडित तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे’: अब भरतपुर में हनुमान मंदिर के पुजारी को मिली कन्हैयालाल की तरह हत्या करने की धमकी

"पंडित या तो तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे, तेरे घरवालों को तेरा सिर नहीं मिलेगा, तू समझता है कि तेरे हिमायती हैं, वे कुछ नहीं कर पाएँगे, तेरा मरना निश्चित है।"

राजस्थान के उदयपुर में हिन्दू टेलर की बेरहमी से की गई हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब भरतपुर में ‘सिर तन से जुदा’ वाली धमकी सामने आई है। ताजा मामले में महारानी श्री जया कॉलेज कैम्पस के अंदर स्थित भगवान हनुमान जी के मंदिर के पुजारी को ये धमकी दी गई है। मंदिर के पुजारी का नाम ताराचंद शर्मा है। उन्हें इसी साल अप्रैल में पुजारी का पद दिया गया था।

मंदिर के पुजारी को मंदिर छोड़ने की धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो 10 दिन के अंदर उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह ही उनके सिर को भी धड़ से अलग कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं पुजारी की सुरक्षा के लिए दो पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

क्या लिखा है पत्र में

हाथों से लिखे गए इस पत्र में धमकी दी गई है, “पंडित या तो तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे, तेरे घरवालों को तेरा सिर नहीं मिलेगा, तू समझता है कि तेरे हिमायती हैं, वे कुछ नहीं कर पाएँगे, तेरा मरना निश्चित है। तेरा बाप तेरी पत्नी जब धड़ के पास बैठ कर रोएगी, तेरा मुँह भी नहीं देख पाएगी और रात में नहीं मारेंगे न सुबह मारेंगे, तुझे दिन में मंदिर में या रास्ते में मारेंगे। अगर जीना चाहता है तो मंदिर छोड़ दे। तेरे लिए 10 दिन का टाइम है। नहीं तो तेरी मौत निश्चित है। जैसे उदयपुर में कन्हैया के साथ हुआ है, वैसा ही तेरे साथ होगा। हम तेरा नाम नहीं जानते हैं पर तेरा चेहरा देख लिया है।” धमकी भरे इस पत्र में प्रेषक के तौर पर ‘कामा पहाड़ी’ नाम लिखा गया है।

इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। ABVP से जुड़े छात्रों ने इस धमकी के विरोध में प्रदर्शन भी किया। वहीं इस घटना की जाँच में मथुरा गेट पुलिस जुट गई है। इस घटना को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश दीक्षित ने कहा है कि रात में गश्त पर निकली टीम ने इस बात की सूचना दी थी कि कोई मंदिर के पुजारी को धमकी भरा लेटर दे गया है। मंदिर और पुजारी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसे देखते हुए नए पुजारी को रखा गया है।

कन्हैयालाल मर्डर केस

मंदिर के पुजारी को कन्हैयालाल की तरह हत्या की धमकी दी गई है। गौरतलब है कि पैगंबर मुहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के मामले में नूपुर शर्मा के बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर उदयपुर में हिन्दू दर्जी कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने सिर काटकर हत्या कर दी थी। इसी तरह की धमकी कुछ दिन पहले भरतपुर में दो अन्य लोगों को भी दी गई थी।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘नीच को नीच नहीं तो और क्या कहेंगे’: दानिश अली ने PM मोदी को दी थी गाली, तभी रमेश बिधूड़ी ने खोया आपा –...

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में लिखा है कि बसपा सांसद दानिश अली ने पीएम मोदी के लिए 'नीच' शब्द का प्रयोग किया।

इंदिरा गाँधी, मुख्यमंत्री और पूर्व सेना प्रमुख की हत्या का मनाया जश्न, हरदीप सिंह निज्जर के एक नहीं कई आतंकी कारनामे: सब जानते हुए...

गुरदीप सिंह दीपा हेरानवाला 217 से अधिक हत्याओं, कई बम विस्फोटों और बैंक डकैतियों में शामिल था। मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में जनवरी 1992 में निकली 'एकता यात्रा' पर भी हमला किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
275,856FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe