राजस्थान: इरफान ने पहले नाबालिग लड़की से किया रेप, फिर समझौते के लिए बहन जीनत, बिलकिस ने पीड़िता को धमकाया

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान (Rajasthans) के नागौर जिले में नाबालिग रेप (Rape) पीड़िता और उसके परिजनों को धमकाने का मामला सामने आया है। 6 महीने पहले नागौर के कुचामन शहर में दसवीं की छात्रा से रेप करने वाले आरोपित इरफान सोहेल के परिजनों ने पीड़िता, उसके पिता सहित अन्य परिजनों को धमकी दी है कि अगर उन्होंने समझौता नहीं किया तो वे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन पहले आरोपित के परिजन पीड़िता के घर रेप मामले में समझौता करने के लिए पहुँचे थे। काफी दबाव बनाने के बाद भी जब लड़की के घरवाले नहीं माने तो उन लोगों ने पीड़िता और उसके पिता को गालियाँ दीं और धमकाया कि इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। पीड़िता की शिकायत पर कुचामन थाने में आरोपित के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में रेप का आरोपित इरफान सोहेल पुत्र अब्दुल हकीम पहले से ही मेड़ता जेल में बंद है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि 6 महीने पहले 21 सितम्बर को उनकी बेटी ने इरफान पुत्र अब्दुल हकीम निवासी कुचामन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने इरफान को गिरफ्तार कर मेड़ता जेल भेज दिया था। इसके बाद से इरफान के परिजन घर आकर उनसे मामले में समझौते करने के धमका रहे थे। दो दिन पहले इरफान की बहन जीनत, बिलकिस और इंतखाफ उनके घर आए और समझौते के लिए धमकाने लगे। वो नहीं माने तो तीनों ने उन्हें और उनकी बेटी को गालियाँ दीं और अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित पिता का कहना है कि अगर उसकी बेटी को न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगा।

क्या है पूरा मामला

छह महीने पहले 17 वर्षीय युवती ने कुचामन पुलिस को बताया था कि जब वह तीन साल पहले दसवीं क्लास में पढ़ रही थी, उस दौरान स्कूल के रास्ते में उसकी पहचान इरफान सोहेल नाम के लड़के से हो गई। इरफान ने उसे निकाह का झाँसा देकर मोबाइल भी गिफ्ट किया था। उसके बाद वह उसे कई बार होटल में ले गया, जहाँ उसने नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपित ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाए, जिसके आधार पर वह लड़की को ब्लैकमेल करता और उससे रेप करता। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपित ने पीड़िता की अश्लील फोटो अपने दोस्तों को भी दिखाई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया