सरफराज ने 8 साल की बच्ची से किया रेप, सजा मिली – टकला कर जूते-चप्पल की माला पहनाया और छोड़ दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के एक गाँव में 8 वर्षीय बच्ची के साथ 30 वर्षीय युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार (मार्च 7, 2020) की बताई जा रही है। पीड़िता के घर पर कोई नहीं था। वो अकली थी। बच्ची के पिता किसी काम से चंदौरी गए थे और उसकी माँ भी दो बच्चों के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गई थी।

इसी बीच आरोपित सरफराज मौका पाकर पीड़िता के घर में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसका विरोध करने पर सरफराज ने बच्ची का मुँह दबा दिया। तभी बच्ची के पिता वापस आ गए और उन्होंने घर का दरवाजा बंद देख खटखटाया। उन्होंने बच्ची को दरवाजा खोलने के लिए कहा। मगर सरफराज ने उसका मुँह बंद कर दिया था। थोड़ी देर बाद सरफराज ने दरवाजा खोला और पीड़िता के पिता को धक्का देकर भागते बना।

अंदर की स्थिति देख कर पीड़िता के पिता को सारा माजरा समझ में आ गया। उन्होंने गाँव के लोगों को बुला कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण आरोपित मोहम्मद सरफराज को पुलिस के हवाले करने के बजाए पंचायत ले गए। पंचायत का फैसला आश्चर्यजनक रहा। फैसले के अनुसार, आरोपित सरफराज का बाल मुड़ाकर जूते-चप्पल की माला पहनाकर गाँव में घुमाया गया और फिर छोड़ दिया गया। पीड़िता के पिता थाना में केस करना चाह रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने मना कर दिया।

हालाँकि गाँव की पंचायत के फैसले से पीड़िता के पिता संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने रविवार (मार्च 8, 2020) को थाना प्रभारी तिसरी को आवेदन देकर कार्रवाई की माँग की। आवेदन के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत आरोपित पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़िता के पिता ने पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई एफआईआर में कहा है कि आरोपित सरफराज घर आया और बच्ची से पूछा कि घर में कौन-कौन है। बच्ची बोली कि माता-पिता बाहर गए हैं तो वह अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर दुष्कर्म किया।

पीड़िता के पिता के एफआईआर के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। आरोपित फरार है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। डीएसपी नवीन कुमार इस मामले की जाँच करने घटना स्थल पहुँचे और पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

मदरसे में पढ़ने वाली 12 साल की बच्ची से रेप करता था मौलाना, प्रेगनेंट हुई तो खुल गया राज

5 साल की बच्ची का बेहोश होने तक रेप किया, जब मर गई तो फेंक दिया: मोहम्मद रफी गिरफ्तार

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया