Saturday, June 21, 2025
Homeदेश-समाज5 साल की बच्ची का बेहोश होने तक रेप किया, जब मर गई तो...

5 साल की बच्ची का बेहोश होने तक रेप किया, जब मर गई तो फेंक दिया: मोहम्मद रफी गिरफ्तार

मो. रफी ने लगभग 10 साल पहले भी 5 साल की ही एक बच्ची का बलात्कार किया था। उस समय वो बलात्कारी 15 साल का था और उसे यौन शोषण के आरोप में जुवेनाइल होम भेजा गया था। जब वो वहाँ से निकला तो...

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की पुलिस ने शनिवार (नवंबर 16, 2019) को 5 वर्षीय एक बच्ची के साथ यौन शोषण और उसकी हत्या के मामले में एक 25 वर्षीय लॉरी क्लीनर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान पाटन मोहम्मद रफी के रूप में की गई है। मृतक बच्ची के माता-पिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और जाँच शुरू किया।

बता दें कि पाँच साल की मृतक बच्ची 7 नवंबर अपने माता-पिता के साथ अंगल्लू गाँव के एक निजी समारोह हॉल में एक शादी में भाग लेने गई थी। जहाँ रहस्यमय परिस्थितियों में वो लापता हो गई और अगले दिन 8 नवंबर को सुबह समारोह हॉल के पीछे मृत पाई गई थी। पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया। फुटेज में कथित तौर पर आरोपित पाटन मोहम्मद रफी को बच्ची के साथ खेलते और फोटो क्लिक करते हुए देखा गया। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपित का सुराग प्राप्त करने के लिए सोशल मीडिया पर उसके स्केच को फैला दिया।

जिला एसपी सेंथिल कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “सीसीटीवी फुटेज के अलावा हमारे तकनीकी विश्लेषण, स्थानीय लोगों से मिले इनपुट और जानकारी के आधार पर आरोपित को पकड़ने में इस्तेमाल किया गया था।” उन्होंने कहा कि आरोपित ने कथित तौर पर ‘पूर्व मकसद’ के साथ बच्ची से दोस्ती की थी।

एसपी ने बताया कि बच्ची की फोटो क्लिक करने और उसके साथ दोस्ती करने के बाद वो बच्ची को बाथरूम ले गया और फिर उसका यौन शोषण किया। जब वह बेहोश हो गई और फिर मर गई, तो रफी ने उसके शव को समारोह हॉल के परिसर से बाहर फेंक दिया। फिर फंक्शन में आकर उसने सामान्य तरीके से खाना खाया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं था। पुलिस ने अब आरोपित के ऊपर यौन शोषण के लिए POCSO अधिनियम के तहत अन्य धाराएँ भी लगा दी है। जिला एसपी ने कहा कि वे मृत्यु के सटीक कारण पर पहुँचने के लिए FSL (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपित रफी का बाल यौन शोषण का आपराधिक इतिहास रहा है। चित्तौड़ के एसपी ने बता कि आरोपित रफी को लगभग 10 साल पहले बेसिनिकोंडा में उनके खिलाफ दर्ज एक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पहली बार उसने पाँच साल की बच्ची के साथ यौन शोषण किया था। मोहम्मद रफी उस समय 15 साल का था और उसे यौन शोषण के आरोप में एक जुवेनाइल होम भेजा गया था। फिर बाद में उसे जमानत मिल गई।

लगभग डेढ़ साल पहले उसने कथित तौर पर एक 12 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ की थी। उस समय वो अंगल्लू गाँव में एक वाटर प्लांट में काम कर रहा था। रफी की इस हरकत के बाद उसे काम से निकाल दिया गया लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था। उसका तीसरा शिकार वो पाँच वर्षीय बच्ची बनी, जिसके शोषण और हत्या के आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘जंगलराज’ के कुकर्मों का सच उजागर करने की सजा? साधु यादव ने लेखक मृत्युंजय शर्मा को भेजा 5 करोड़ का मानहानि नोटिस: शिल्पी-गौतम मर्डर...

साधू यादव के नोटिस के जवाब में मृत्युंजय शर्मा ने ऑपइंडिया से बातचीत में कहा, “मैं सच बोलने से न डरूँगा, न माफी माँगूँगा।”

दिल्ली हाई कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल को हटाने का दिया आदेश, गूगल से हुई कमाई की जानकारी भी माँगी: पत्रकार अंजना ओम कश्यप...

अंजना ओम कश्यप का एआइ से बना फर्जी वीडियो वायरल हुआ, कोर्ट ने फर्जी यूट्यूब चैनल हटाने और असली दोषी की पहचान के आदेश दिए।
- विज्ञापन -