गंगा के तेज वेग में बही जा रही थी गाय, रिटायर्ड फौजी ने जान पर खेलकर बचाया

रिटायर्ट फौजी ने बचाया नदी में बहती गाय को(तस्वीर साभार: अमर उजाला)

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के बैराज पुल के सामने एक दिल को छू जाने वाला नजारा देखने को मिला। यहाँ गंगा के तेज वेग में बहकर जा रही गाय को 63 वर्षीय रिटायर्ट फौजी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया। रिटायर्ड फौजी का नाम सुरेश पहलवान है। वे अंतरराष्ट्रीय पहलवान लाभांशु के पिता हैं।

जानकारी के मुताबिक सुरेश कल (जुलाई 30,2019) दोपहर को करीब 2 बजे बैराजपुल के पास से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि एक गाय जो बैराज पुल पर पानी पीने आई थी वो फिसलकर नदी में गिर गई है और गंगा की धारा उसे अपने बहाकर ले जा रही है।

गाय को तड़पता देख, उन्होंने वहीं किनारे में अपनी बाइक खड़ी की और जान की परवाह किए बिना नदी में कूद गए। 60 वर्षीय सुरेश की हिम्मत देख सड़क से गुजर रहे काँवड़ियों ने भी नदी में कूदकर गाय को बचाने के लिए अपनी ओर से कोशिश की और अंत में किसी तरह गाय को नदी से बाहर निकाल लिया गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया