सचिन तेंदुलकर के ‘सबसे बड़े फैन’ को बिहार पुलिस ने पीटा, गाली दी: उसी थाने में हुई घटना जिसका चीफ गेस्ट बन किया था उद्घाटन

सुधीर कुमार ने ही मुजफ्फरपुर के टाउन थाने का उद्घाटन किया था। (साभार: इंडियन एक्सप्रेस)

क्रिकेट के भगवान का दर्जा पाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सबसे बड़े प्रशंसक कहे जाने वाले सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) के साथ बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले के टाउन थाने में मारपीट की गई है। सुधीर कुमार इसे अपना दुर्भाग्य मानते हैं कि जिस टाउन थाने के भवन के उद्घाटन का फीता उन्होंने एक सेलिब्रिटी के तौर पर काटा था, वहीं पर उन्हें लातों से मारा गया और गालियाँ दी गईं।

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना गुरुवार (20 जनवरी 2022) की है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर पुलिस ने सुधीर कुमार के चचेरे भाई किशन कुमार को उनके घर से उठा लिया। उस दौरान वह घर से बाहर थे। जब वो वापस लौटे तो परिवार के लोगों ने उन्हें इसकी जानकारी दी। साथ ही ये भी बताया कि पुलिस वाले उनका कसूर क्या है ये बता नहीं रहे हैं। इसके बाद सुधीर तुरंत थाने गए और वहाँ पूछताछ की।

सुधीर ने देखा कि उनके भाई को हवालात में डाल दिया गया है। उन्होंने इस मामले में अपने भाई से बात की तो उन्होंने बताया कि शायद उसके दोस्त ने एक जमीन खरीदी थी, जिसमें गवाह के तौर पर उसका नाम डाल दिया था। अब उसी को लेकर कुछ लफड़ा है। इसी कारण एक पक्ष ने केस दर्ज कराया है। किशन कुमार का कहना था कि उसे इसके बारे में उन्हें कुछ जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस ने उसे जबरन उठा लिया।

थाने के मुंशी ने मारी लात

आरोप है कि जिस वक्त सुधीर अपने भाई से बातचीत कर रहे थे तो उसी दौरान वहाँ पहुँचे थाने के मुंशी ने उनके साथ बदतमीजी की। मुंशी ने न सिर्फ गाली-गलौज किया, बल्कि दो लात मारकर थाने से भगा भी दिया। पुलिस के इस रवैये से निराश सुधीर वहाँ से चुपचाप लौट आए और वो सीधे डीएसपी रामनरेश पासवान के पास अपनी फरियाद लेकर गए। डीएसपी ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर सुधीर कहते हैं कि ये उनका दुर्भाग्य ही है कि कभी जिस थाने का उद्घाटन एक सेलिब्रिटी के तौर पर उन्होंने किया था, आज वहीं पर उनसे मारपीट हुई। उन्होंने कहा कि जब उनके साथ पुलिस इस तरह का व्यवहार कर रही है तो वो आम लोगों के साथ कैसे पेश आती होगी ये समझने वाली बात है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया