नॉन-वेज माँगो तो परोसता था बीफ: सूरत में रेस्टोरेंट मालिक सरफराज मोहम्मद गिरफ्तार, छापे में 60 किलो मांस बरामद, कसाई फरार

सरफराज मोहम्मद को गौमांस बेचने के आरोप में किया गिरफ्तार (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

गुजरात के सूरत में सरफराज मोहम्मद नाम के एक रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार किया गया है। सरफराज पर आरोप है कि वो अपने रेस्टोरेंट में नॉन वेज खाना माँगने वालों को बीफ परोस रहा था। उसकी इसी हरकत का पता जब हिंदू संगठनों को चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस में जानकारी देकर उसे गिरफ्तार करवाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत में हिंदू संगठनों के तीन लोगों को सूचना मिली कि होदिबांग्ला इलाके में चल रहे एक नॉनवेज रेस्टोरेंट में बीफ परोसा जा रहा है। उन्होंने मामले की जाँच की और इस बात की पुष्टि की, कि जानकारी आखिर सही है या गलत? जब गौमांस की पुष्टि हुई तो उन्होंने पूरे मामले की सूचना लालगेट पुलिस स्टेशन को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापा मारा और तकरीबन 60 किलोग्राम मांस फ्रिज में से बरामद किया। रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ सूरत के लालगेट थाने में मामला दर्ज कर उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें रविवार (11 सितंबर 2022) को पुलिस ने यह कार्रवाई की और फिर बरामद किए गए बीफ को भी जाँच के लिए सैंपल लेकर फॉरेंसिक साइंटिफिक लेबोरेटरी भेज दिया।

बताया जा रहा है कि 14 सितंबर को एफएसएल रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई थी कि फ्रिज में से जब्त किए गए मांस में से 20 किलो बीफ पाई गई। गुजरात पुलिस ने ‘गुजरात पशु संरक्षण संशोधन अधिनियम’ के तहत रेस्टोरेंट के मालिक सरफराज मोहम्मद वजीर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं उसके बीफ सप्लाई करने वाला कसाई अंसार फरार घोषित कर दिया गया है।

इस मामले में लालगेट थाना के हेड कांस्टेबल यजेंद्र दादूभाई ने बताया कि 11 सितंबर को उन्हें शिकायत मिली थी कि ‘दिल्ली दस्तरखवां’ नामक रेस्टोरेंट में गौमांस रखा और परोसा जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट में जाकर तलाशी ली और तो मांस के छह पैकेट मिले। प्रत्येक का वजन दस किलो था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया