रविदास मंदिर तोड़ने को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश, पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर तोड़ने के विरोध में मंगलवार (अगस्त 13, 2019) को पंजाब में रविदास समाज के लोगों ने राज्य बंद का ऐलान किया है। साथ ही मामले को लेकर सूबे की सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ ही सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा एहतियात के तौर पर जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और गुरदासपुर के सारे शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा रविदास समाज के लोगों ने 15 अगस्त को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है।

https://twitter.com/HTPunjab/status/1161143888741933057?ref_src=twsrc%5Etfw

पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने इस बाबत प्रधानमंत्री मोदी से दखल की अपील की थी। पटियाला प्रशासन का कहना है कि वहाँ की स्थिति अभी नियंत्रण में है। इसलिए होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला और गुरुदासपुर की तरह वहाँ स्कूल, कॉलेजों को बंद करने की जरूरत नही पड़ी। वहीं, अमृतसर में मिला जुला मामला दिखाई दे रहा है। जालधंर के डिप्टी कश्मिर वरिंदर के शर्मा ने कहा कि आमतौर पर बंद के दौरान सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को परेशानी होती है इसलिए जहाँ जरूरत लगी वहाँ की स्कूलों को बन्द कर दिया गया है।

https://twitter.com/AtulYouth/status/1160949763405041665?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरू रविदास की मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया था जिसके बाद दिल्ली के साथ पंजाब में विरोध शुरू हो गया और फिर ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर हीरा और साधु समाज के प्रधान संत सरवण दास महाराज ने 13 अगस्त को बंद का एलान करते हुए कहा था कि इससे उनके समाज की धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं, और प्रदर्शन करके वो अपने समाज के संगठित होने का अहसास करवाना चाहते हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया