शानम खातून घर-वापसी कर बनी शालिनी, हिन्दू युवक को चुना जीवनसाथी: परिजनों ने प्रेमी का कर लिया था अपहरण, बोलीं – मुझे कट्टरपंथी सोच वालों से परेशानी

शानम ने की 'घर वापसी', हिंदू युवक को बनाया जीवन साथी (फोटो साभार: AmarUjala)

उत्तर प्रदेश के शामली में शानम नामक मुस्लिम लड़की ने घर वापसी करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया। इसके बाद उसने अपने प्रेमी रूपक से मंदिर में शादी कर ली। शानम अब शालिनी के नाम से जानी जाएगी। इससे पहले लड़की के परिजनों ने रूपक का अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र का है। यहाँ के गुर्जरपुर गाँव निवासी शानम खातून और पास के गाँव मछरौली में रहने वाले रूपक के बीच करीब डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन लड़की के परिजन इसके लिए राजी नहीं हो रहे थे। ऐसे में दोनों घर से भाग गए। इसको लेकर लड़की के परिजनों ने शुक्रवार (21 जुलाई, 2023) को रूपक पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था।

हालाँकि, बाद में पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया था। जहाँ लड़की ने अपहरण की बात से इनकार करते हुए युवक के पक्ष में बयान दिए थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था। लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ। लड़की के परिजनों ने मौका पाकर युवक का अपहरण कर लिया। इस पर उसके घरवालों ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने अपहरण करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।

शानम से शालिनी बनी लड़की और रूपक ने भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सोमवार (24 जुलाई, 2023) को मंदिर में शादी कर ली। अब शालनी का कहना है कि उसके पूर्वज कभी हिंदू थे। इसलिए हिंदू धर्म अपनाकर रूपक से शादी की है। शालिनी ने यह भी कहा है कि उसे कट्टरपंथी सोच रखने वाले मुस्लिमों से परेशानी है। इसलिए बिना किसी दबाव के घर वापसी कर रूपक को अपना जीवन साथी बनाया है। अब वह रूपक के साथ ही रहना चाहती है।

वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों ने मंदिर जाकर शादी की है। 

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया