शहजादा सलीम ने जयपुर के जैन और शिव मंदिर से चुराई बहुमूल्य अष्टधातु की मूर्तियाँ, कूड़ा बीनने के दौरान करता था रेकी

मंदिर में चोरी आरोपित शहजादा और चोरी का सामान खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार (फोटो : दैनिक भास्कर)

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिगम्बर जैन मंदिर और शिव मंदिर में चोरी करने वाले शहजादा सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने मंदिर से अष्टधातु से बनी 7 प्रतिमाएँ, 3 किलोग्राम चाँदी के बर्तन और अन्य बहुमूल्य सामानों की चोरी की थी।

सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुँचे तब वारदात का पता चला। दरअसल, मंदिर में कहीं और से घुसने की जगह नहीं देखकर शहजादा ने नजदीक खड़े एक ऑटोरिक्शा से पेचकस निकाला और मंदिर के दरवाजों पर लगी कुंडी और तालों को उखाड़ दिया। गलियों में कचरा बीनने का काम करने वाले शहजादा सलीम ने रात में लगभग 3 बजे इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह पड़ोस के एक शिव मंदिर में घुस गया और वहाँ भी चोरी की।

डीसीपी (नॉर्थ) परिस देशमुख ने बताया कि आरोपित शहजादा गलतागेट इलाके के पास स्थित गुलजार कॉलोनी के पास रहता है। शहजादा एक आदतन चोर है, जो कचरा बीनने के बहाने घरों की रेकी करता है और मौका मिलने पर चोरी करता है। रविवार (08 अगस्त 2021) को घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जाँच की। फुटेज में दिख रहे शख्स के हुलिये जैसा एक व्यक्ति के दिल्ली रोड पर खड़ा होने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। शहजादा के पास से 5 मूर्तियाँ बरामद कर ली गई हैं। चुराए गए बाकी सामान को भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता ने बताया कि शनिवार (07 अगस्त 2021) को शहजादा पानी पीने के बहाने मंदिर में घुसा था, तभी उसकी नजर इन मूर्तियों पर पड़ी थी। इसके बाद उसने इन्हें चुराने की योजना बनाई थी। शहजादा सलीम के साथ पुलिस ने चोरी की गई मूर्तियाँ खरीदने वाले कबाड़ी राहुल सिंधी को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इस घटना के पहले भी पिछले 2-3 महीनों में शहर के प्रमुख जैन मंदिरों में चोरी की घटनाएँ हो चुकी हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया