‘लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेना बंद करो, वरना जान से मार देंगे’: सिद्धू मूसेवाला के पिता को फिर मिली धमकी, राजस्थान से मेल आया

सिद्धू मूसेवाला के पिता को फिर मिली धमकी (फाइल फोटो, साभार: Outlook India)

पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को फिर धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक ई-मेल के माध्यम से दी गई। बलकौर सिंह को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेना बंद कर दें नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी भरा ई-मेल राजस्थान से भेजा गया है। धमकी देने वाले ने लिखा है बलकौर सिंह अपनी स्पीच में लॉरेंस का नाम लेना बंद कर दे नहीं तो जान से मार देंगे। इस ई-मेल को लेकर बलकौर सिंह ने कहा है, “मुझे राजस्थान से ई-मेल पर धमकी मिली है। मुझे जल्द ही मार जाएगा। धमकी में लॉरेंस विश्नोई का नाम लेने से परहेज करने के लिए कहा गया है।”

इस धमकी को लेकर बलकौर सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा है, “क्या मैं गलत कर रहा हूँ? क्या मुझे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? इससे पहले मुझे फरवरी में तीन बार धमकी दी गई थी। यह धमकी 18, 24 और 27 फरवरी को दी गई थी। इस धमकी में कहा गया था कि 25 अप्रैल से पहले ही मुझे मार दिया जाएगा। मैं सरकार से कहना चाहता हूँ कि वो मेरी सुरक्षा वापस ले ले। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूँगा।”

सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी देने के इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। इससे पहले 7 मार्च को 2023 को बलकौर सिंह ने पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने मूसेवाला की हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की थी।

उन्होंने कहा था, “पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया। मुझे आश्वासन दिया गया था। लेकिन यहाँ जो हो रहा है वह मेरे बेटे की हत्या पर पर्दा डालने के लिए किया जा रहा है। मेरे पक्ष में कुछ नहीं जा रहा है। इसलिए, मुझे विधानसभा तक आना पड़ा। इस मामले की जाँच सीबीआई को करनी चाहिए।”

उन्होंने गोल्डी बराड़ के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था, “ये गैंगस्टर कौन हैं? ये लोग तो सिर्फ गुर्गे हैं। उन्होंने पैसे लिए और उसे गोली मार दी। जिसने मेरे बेटे को निशाना बनाया वह मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ है। उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?”

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया समेत 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें करीब 1 दर्जन से अधिक शार्प शूटर के नाम शामिल हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया