Monday, September 16, 2024
Homeदेश-समाज'लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेना बंद करो, वरना जान से मार देंगे': सिद्धू मूसेवाला...

‘लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेना बंद करो, वरना जान से मार देंगे’: सिद्धू मूसेवाला के पिता को फिर मिली धमकी, राजस्थान से मेल आया

बलकौर सिंह ने बताया कि उन्हें धमकी भरा ई-मेल राजस्थान से भेजा गया है। धमकी देने वाले ने लिखा है बलकौर सिंह अपनी स्पीच में लॉरेंस का नाम लेना बंद कर दे नहीं तो जान से मार देंगे।

पंजाबी सिंगर रहे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को फिर धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक ई-मेल के माध्यम से दी गई। बलकौर सिंह को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल में कहा गया है कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेना बंद कर दें नहीं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को धमकी भरा ई-मेल राजस्थान से भेजा गया है। धमकी देने वाले ने लिखा है बलकौर सिंह अपनी स्पीच में लॉरेंस का नाम लेना बंद कर दे नहीं तो जान से मार देंगे। इस ई-मेल को लेकर बलकौर सिंह ने कहा है, “मुझे राजस्थान से ई-मेल पर धमकी मिली है। मुझे जल्द ही मार जाएगा। धमकी में लॉरेंस विश्नोई का नाम लेने से परहेज करने के लिए कहा गया है।”

इस धमकी को लेकर बलकौर सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा है, “क्या मैं गलत कर रहा हूँ? क्या मुझे अपने बेटे का केस नहीं लड़ना चाहिए? इससे पहले मुझे फरवरी में तीन बार धमकी दी गई थी। यह धमकी 18, 24 और 27 फरवरी को दी गई थी। इस धमकी में कहा गया था कि 25 अप्रैल से पहले ही मुझे मार दिया जाएगा। मैं सरकार से कहना चाहता हूँ कि वो मेरी सुरक्षा वापस ले ले। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूँगा।”

सिद्धू मूसेवाला के पिता को धमकी देने के इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है। इससे पहले 7 मार्च को 2023 को बलकौर सिंह ने पंजाब विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने मूसेवाला की हत्या की जाँच सीबीआई से कराने की माँग की थी।

उन्होंने कहा था, “पिछले 10 महीनों में मैं कई बार पुलिस और प्रशासन के पास गया। मुझे आश्वासन दिया गया था। लेकिन यहाँ जो हो रहा है वह मेरे बेटे की हत्या पर पर्दा डालने के लिए किया जा रहा है। मेरे पक्ष में कुछ नहीं जा रहा है। इसलिए, मुझे विधानसभा तक आना पड़ा। इस मामले की जाँच सीबीआई को करनी चाहिए।”

उन्होंने गोल्डी बराड़ के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा था, “ये गैंगस्टर कौन हैं? ये लोग तो सिर्फ गुर्गे हैं। उन्होंने पैसे लिए और उसे गोली मार दी। जिसने मेरे बेटे को निशाना बनाया वह मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ है। उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?”

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया समेत 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें करीब 1 दर्जन से अधिक शार्प शूटर के नाम शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

RG Kar अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप-हत्या मामले में FIR नहीं चाहते थे संदीप घोष, सबूत मिटाने में जुटा था SHO: CBI जाँच...

संदीप घोष को डॉक्टर की रेप-हत्या की जानकारी सुबह 9:58 मिनट पर हो गई थी लेकिन उन्होंने सारी जानकारी होने के बावजूद मामले में शिकायत नहीं दी।

शरिया की पढ़ाई, आपत्तिजनक सिलेबस, कट्टरपंथियों से वास्ता, NCPCR ने सुप्रीम कोर्ट को बताया मदरसा तालीम का हाल: कहा- संविधान का उठा रहे हैं...

NCPCR ने SC के सामने मदरसा तालीम पर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। NCPCR ने चिंता जताई है कि मदरसों में बच्चों को शारीरिक दंड दिया जाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -