J&K के किश्तवाड़ में तिरंगा फहराने के लिए भारतीय छात्रों को करना पड़ रहा है आन्दोलन

भारत के अलावा, 5 और देश मनाते हैं आज ही के दिन अपना स्वतंत्रता दिवस

जम्मू-कश्मीर राज्य भारत-विरोधी ताकतों के चंगुल में किस कदर फँसता चला जा रहा है, इसका जीता-जागता उदाहरण किसी को देखना हो तो जम्मू के किश्तवाड़ में चले जाना चाहिए। सरकारी डिग्री कॉलेज में छात्रों को देश का राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए आंदोलनरत होना पड़ रहा है। एएनआई के ट्वीट के मुताबिक छात्रों ने उन्हें पत्र लिखकर दो दिन के भीतर झंडा फहराए जाने की माँग की। इसपर उन्होंने कहा कि ‘नियमों के दायरे के भीतर’ इसके लिए कार्रवाई की जाएगी। सवाल है कि देश के अन्दर राष्ट्रीय झंडा फहराने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता ही क्यों हो?

https://twitter.com/ANI/status/1121089206074454017?ref_src=twsrc%5Etfw

‘बाहरी लोग’ लगा रहे ‘आग’, पुलिस से कर दी है शिकायत: प्रिंसिपल

इस बीच कॉलेज के प्रिंसिपल पवन कुमार ने यह भी कहा कि भारत का झंडा फहराने की माँग की घटना पहली बार हो रही है। उन्हें यह माँग लिखित में दो दिन पहले मंगलवार को ही प्राप्त हो गई थी। बुधवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बारे में उनका आरोप है कि यह कुछ बाहरियों का काम है, जो छात्रों को भड़का रहे हैं, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने पुलिस को बाहरियों को यथासंभव ढूँढ़ निकालने के लिए इत्तला दे दी है

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया