पाकिस्तान का नेटवर्क, सरगना हैदराबाद की जूही शेख; काम- मॉर्फ्ड तस्वीरों से ब्लैकमेलिंग: सूरत की महिला प्रोफेसर के सुसाइड से खुलासा

जूही शेख का गिरोह कर रहा था सेजल पटेल (दाएँ) को ब्लैकमेल (फोटो साभार: टीवी9 गुजराती/दैनिक भास्कर)

कुछ महीने पहले सूरत की एक महिला प्रोफेसर ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में गुजरात पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पाकिस्तान से संचालित एक नेटवर्क महिला प्रोफेसर को ब्लैकमेल कर रहा था। उनकी एडिट की हुई नग्न तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दे रहा था। इस रैकेट की सरगना हैदराबाद की जूही शेख है।

जूही शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आए हैं। इस मामले में गिरफ्तार चार अन्य लोगों से पूछताछ में उसका नाम सामने आया था। आत्महत्या करने वाली प्रोफेसर जहाँगीरपुरा की सेजल पटेल थीं। उन्होंने 16 मार्च 2023 को आत्महत्या की थी। सूरत पुलिस ने उनके मोबाइल और बैंक खातों की जाँच की तो एक संदिग्ध बैंक अकाउंट में 47,500 रुपए ट्रांसफर किए जाने की बात सामने आई। इसके बाद ही पता चला कि मॉर्फ्ड तस्वीरों के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था।

कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने बिहार के अभिषेक प्रसाद, रोशन कुमार, विजय प्रसाद सिंह और सौरभ राज को गिरफ्तार किया। चारों से पूछताछ के पता चला कि यह गिरोह पाकिस्तान से संचालित हो रहा है और उसकी मास्टरमाइंड जूही शेख है। पुलिस ने जूही को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। वह पाकिस्तान के लाहौर के मोहम्मद जुल्फिकार के संपर्क में थी।

पूछताछ में जूही ने कबूला कि उसके नेटवर्क ने देश के अलग-अलग शहरों में कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। लोगों को ब्लैकमेल कर जो पैसे मिलते थे, वह जूही के खाते में जमा होते थे। जूही उसमें से अपना कमीशन काटकर बिटकॉइन के जरिए पाकिस्तान स्थित जुल्फिकार तक बाकी की रकम पहुँचाती थी। पुलिस को उसके पास से दो बैंक खातों के पासबुक मिले हैं। जानकारी के मुताबिक वह कुल 7 खाते चला रही थी। जूही हर दिन 50 से 60 हजार रुपए वसूल करती थी और उसमें से अपना कमीशन काटकर पाकिस्तान भेज देती थी।

जूही की गिरफ्तारी के लिए सूरत पुलिस की 6 सदस्यीय टीम आंध्र प्रदेश पहुँची थी। कई दिनों तक मुस्लिम वेशभूषा में रेकी करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया