कुत्ते को कहा ‘कुत्ता’ इसलिए पड़ोसी की ले ली जान: पुलिस ने निर्मला फातिमा और उसके बेटों को पकड़ा, मारने के बाद हुए थे फरार

कुत्ते को कुत्ता कहने पर आदमी की हत्या (तस्वीर साभार: CDC)

तमिलनाडु के दिंदिगुल जिले में गुरुवार (19 जनवरी 2023) को रयाप्पन नाम के एक 62 साल के व्यक्ति की हत्या का मामला प्रकाश में आया। व्यक्ति की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने अपने पड़ोसियों के पालतू कुत्ते (नाम-कैनिन) को कुत्ता कह दिया था जिसके कारण उनके पड़ोसी उनसे भिड़े और धक्का-मुक्की में उनकी जान चली गई।

पूरी घटना उलागमपट्टियारकोट्टम के थाड़ीकोंबू थाने की है। यहाँ निर्मला फातिमा रानी व उसके दो बेटे डेनियल और विंसेंट ने अपने पड़ोसियों और परिजनों को बार बार समझाया था कि उनके पालतू कुत्ते को कुत्ता न कहा जाए। हालाँकि फिर रयाप्पन उसे कुत्ता ही कहते थे।

स्थिति भयावह जब हुई जब गुरुवार (19 जनवरी 2023) को रयाप्पन ने अपने पोते से कहा कि वो खेत में जा रहे पानी को बंद कर दें और अपने साथ एक छड़ी ले आएँ क्योंकि पड़ोसियों का कुत्ता वहाँ घूम रहा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, डेनियल ने यह बात सुनी और गुस्से में जाकर रयाप्पन की छाती पर मारा। धक्का लगने के बाद रयाप्पन वहीं गिर गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। इसके बाद डेनियल और उनका परिवार वहाँ से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने निर्मला फातिमा को उसके बेटों सहित गिरफ्तार किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुत्ते के चलते एक डिलीवरी मैन की मौत हुई थी। कई ऐसी घटनाएँ सामने आईं थीं जब डॉग प्रेमियों के प्रेम का शिकार छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को होना पड़ा। इसके अलावा कुछ ऐसी घटनाएँ भी सामने आई थी जब कुत्तों से परेशान होने के चलते लोगों ने कुत्तों को ही मार दिया गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया