लड़कियों से देह व्यापार कराने वाली रजिया खातून समेत 6 गिरफ्तार, 4 लड़कियाँ बचाई गईं

लड़कियों से देह व्यापार कराने वाली रजिया खातून समेत 6 गिरफ्तार, 4 लड़कियाँ बचाई गईं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तेलंगाना के मलकजगिरी जोन की स्पेशल ऑपरेशन टीम (एसओटी) ने गुरुवार (अक्टूबर 10, 2019) की रात को एक अंतर्राज्यीय मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक महिला समेत छ: लोगों को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर राचकोंडा में नेरेडमेट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले एक क्षेत्र में कोठा चलाते थे। पुलिस ने इस दरम्यान चार पीड़िताओं को भी बचाया।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान 35 वर्षीय रजिया खातून, 53 वर्षीय सिराजुद्दीन, 33 वर्षीय शैक शैरीफ, 32 वर्षीय अब्दुल सरबर, 24 वर्षीय विट्ठल बलराज और 38 वर्षीय मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है।

https://twitter.com/punjabtribune/status/1182931745823285249?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस ने बताया कि रजिया खातून और उसके पति सिराजुद्दीन दोनों पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं। पूछताछ के दौरान रजिया ने कबूल किया कि वो अपने पति सिराजुद्दीन के साथ हैदराबाद में देह व्यापार का धंधा करने के लिए आई थी। वो लोग पिछले छ: महीने से चोरी-छिपे रैकेट चला रहे थे।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक रिहायशी इलाके में किराए पर एक घर लिया और पश्चिम बंगाल की चार युवतियों को अच्छे कमीशन का वादा करके लेकर आए और धंधा करना शुरू किया। ग्राहकों की माँग के आधार पर या तो इन महिलाओं को उनके बताए स्थानों पर भेजा जाता था या फिर वो ग्राहकों को ही चकले पर बुला लेते थे।

पुलिस ने उनके कब्जे से 6,580 रुपए, चार मोबाइल फोन और गर्भनिरोधक भी जब्त किए। पुलिस ने आईपीसी की धारा-370 और 370 (ए) के साथ ही पीआईटीए एक्ट के 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया