VIDEO वायरल: बुजुर्ग यात्री से पैसे ले रहा था TTE, रेलवे ने किया सस्पेंड

टीटीई का कथित तौर पर रिश्वत लेता वीडियो वायरल

चलती ट्रेन में बुजुर्ग गरीब यात्री से कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए एक टीटीई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीटीई टिकट चेकिंग के दौरान सीट देने के लिए यात्री से पैसे की माँग करता है और जैसे ही वो उसे देने के लिए पैसे जेब से निकालता है, टीटीई बिना गिने सारे पैसे लपक लेता है। इसके बाद बुजुर्ग आदमी उसके सामने गिड़गिड़ाता हुआ हाथ जोड़कर पैसे वापस करने की विनती करते नज़र आता है। यात्री के काफी गिड़गिड़ाने पर टीटीई उसे एक-दो नोट वापस कर देता है और बाकी सारा नोट अपने पास रख लेता है।

https://twitter.com/pvaanjana/status/1153863919984754688?ref_src=twsrc%5Etfw

वीडियो वायरल होने के बाद, कई लोगों ने रेल मंत्री, पीयूष गोयल और रेल मंत्री के आधिकारिक हैंडल को टैग किया ताकि वो उन पर संज्ञान लें और टीटीई पर उचित कार्रवाई करें।  

ये घटना किस जगह की और किस तारीख की है, इसका वीडियो में कहीं उल्लेख नहीं है। लोगों का कहना है कि ट्रेन में इस तरह की घटनाएँ अक्सर ही होती हैं। टीटीई यात्रियों को टिकट देने के लिए मनमानी रकम वसूल करते हैं और इसका सबसे अधिक शिकार ट्रेन में सफर करने वाले गरीब लोग होते हैं।  

https://twitter.com/drmmgs/status/1153699102972006401?ref_src=twsrc%5Etfw

वायरल हो रहे वीडियो पर रेल मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है और एक ट्वीट करके वीडियो का विवरण माँगा ताकि मामले की जाँच की जा सके। रेल मंत्रालय के ट्वीट का जवाब देते हुए मुगलसराय स्टेशन के डीआरएम ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि सम्बंधित कर्मचारी से विडियो क्लिप के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण लिया गया है। यह घटना 3 से 4 महीने पुरानी है। रेलवे कर्मचारी (टीटीई) ने बताया कि वो टिकट बनाने के लिए पैसे ले रहे थे और उन्होंने टिकट भी बनाया था। डीआरएम का कहना है कि सम्बंधित कर्मचारी को विस्तृत जाँच होने तक निलंबित कर दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया