गुजरात: ड्यूटी छोड़ मस्जिद में नमाज पढ़ने चले गए इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, गिरफ्तारी के बाद निलंबित

सामूहिक नमाज में भाग लेने पर कार्रवाई (प्रतीकात्मक चित्र)

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन के दौरान पूरा पुलिस और प्रशासन अमला कायदों को सुनिश्चित करवाने में जुटा है। लेकिन, कुछ के लिए मजहब ही सब कुछ है। गुजरात में ऐसे ही दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों ड्यूटी छोड़कर मस्जिद में नमाज अदा करने चले गए थे। उन्होंने यह हरकत तब की जब डांग जिले में ड्यूटी पर तैनात किए गए थे।

https://twitter.com/DeshGujarat/status/1246430400177516545?ref_src=twsrc%5Etfw

दोनों को मस्जिद में सामूहिक नमाज में भाग लेने के चलते गिरफ्तार किया गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है। ये दोनों पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान सामूहिक नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे, जिस कारण इन पर तुरंत कार्रवाई की गई।

पुलिस द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि इंस्पेक्टर आईबी अजमेरी और सब इंस्पेक्टर एसएस डरैया शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान दोनों आहवा कलेक्टर कार्यालय के निकट की मस्जिद में मौलवी और अन्य के साथ सामूहिक नमाज पढ़ने चले गए।

यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार हर किसी से घर पर रहने की अपील कर रही है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। लेकिन तबलीगी जमात में शामिल लोगों के कारण पहले ही देश में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया