‘EVM में सपा का चुनाव चिह्न साइकिल गायब’: यूपी पुलिस ने सबूत देकर आरोपों को नकारा

यूपी में जारी मतदान के बीच EVM में सपा का चुनाव चिह्न साइकल नहीं होने का दुष्प्रचार (फोटो सभार: अमर उजाला/प्रभात खबर)

उत्तर प्रदेश में विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी अपनी हार को देखते हुए आरोप लगाने लगी है। इससे लपकते हुए वामपंथी मीडिया भी दुष्प्रचार फैलाने में लग गया। अफवाह उड़ाई जा रही है कि EVM मशीन में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का सिंबल साइकल का निशान ही नहीं है। हालाँकि, पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है।

वामपंथी मीडिया पोर्टल न्यूजक्लिक के पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने इस अफवाह को हवा देने के लिए रविवार (20 फरवरी) को लगभग सवा 11 बजे एक ट्वीट किया। इसमें कहा गया, “फ़र्रुख़ाबाद विधानसभा के बूथ-38 पर EVM में ‘सपा’ का चिह्न ही नहीं है। करहल विधानसभा के भागपुर गाँव में बूथ-244, 245 पर ग्रामीणों को वोट डालने से रोका जा रहा है। अमनपुर विधानसभा 101 बूथ नंबर 324 पर सपा के लिए मतदान करने पर रिस्पांस नहीं मिल रहा है।”

एक अन्य ट्वीट में श्याम मीरा ने कहा, “कन्नौज जिले की विधानसभा तिर्वा की बूथ- 296 पर EVM में साइकिल चिन्ह वाला बटन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है। कन्नौज जिले की विधानसभा छिबरामऊ के बूथ- 462, मौरा में पीठासीन अधिकारी पर EVM मशीनों की सील तोड़ के मतदान से पहले ही वोट डालने के प्रयास के आरोप।”

उत्कर्ष सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल ने भी ट्वीट कर यही आरोप लगाया। इस ट्वीट को द वायर की पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट किया।

इसके बाद उत्तर प्रदेश की फतेहपुर पुलिस ने श्याम मीरा सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए इस घटना को झूठा बताया। पुलिस ने कहा, “थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम किराचन में बूथ संख्या 38 से सूचना प्राप्त हुई कि सपा का चुनाव चिह्न साइकल पर बटन दबाने पर चुनाव चिह्न दिखता नहीं है। इस सूचना पर संबंधित इंजीनियर व पीठासीन अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना असत्य है। गाँव का कुलदीप यादव पुत्र वीरेंद्र यादव उम्र 32 साल ने अपने मोबाइल नंबर ……. से सूचना दिया कि प्रत्याशी का फोटो नहीं दिख रहा है, लेकिन ईवीएम मशीन में प्रत्याशी का फोटो नहीं, बल्कि चुनाव चिह्न दिखता है। जाँच के उपरांत सूचना असत्य पाई गई। सुचारु रूप से निष्पक्ष मतदान बूथ संख्या 38 ग्राम कीराचन में चल रहा है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया