यूपी का वह SDO बर्खास्त जिसके लिए ‘गुरु’ था ओसामा बिन लादेन, ऑफिस में फोटो लगा आतंकी सरगना को बताया था ‘बेस्ट इंजीनियर’

आतंकी लादेन को अपना 'गुरु' और 'बेस्ट इंजीनियर' बताने वाला SDO रवींद्र गौतम (दाएँ) बर्खास्त (चित्र साभार: इंडिया TV)

उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने उस अधिकारी को बर्खास्त कर दिया है, जिसने आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन को अपन ‘गुरु’ बताया था। बिजली विभाग में SDO रहे रवींद्र प्रकाश गौतम ने अपने दफ्तर में अल कायदा सरगना की तस्वीर लगा रखी थी। उसे ‘बेस्ट इंजीनियर’ बताया करता था। जून 2022 में यह मामला प्रकाश में आने का बाद गौतम को सस्पेंड कर जाँच शुरू की गई थी। जाँच में आरोप सही पाए गए। अपने बचाव में गौतम ने अभिव्यक्ति की आज़ादी का हवाला देते हुए अपने सीनियर अधिकारियों से अभद्रता भी की थी।

जून 2022 में जब यह मामला सामने आया तब रवींद्र गौतम यूपी पावर कारपोरेशन में फर्रुखाबाद जिले के उपखंड नवाबगंज में SDO के तौर पर तैनात था। उसने ऑफिस में अल कायदा सरगना लादेन की फोटो लगा रखी थी। मामले ने तूल पकड़ा तो गौतम ने माफ़ी माँगने से इनकार कर दिया और अपनी करतूत का बचाव करता रहा। इसे देखते हुए दक्षिणांचल विद्युत् निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने उसे सस्पेंड कर दिया। साथ ही विभाग द्वारा मामले की जाँच शुरू की गई।

जून 2022 में SDO का निलंबन पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाँच के दौरान रवींद्र गौतम ने MD से अश्लील और गंदी बात पत्र के माध्यम से की। इस दौरान अपनी हरकत को सही साबित करने पर तुला रहा। अभिव्यक्ति की आज़ादी के तहत अपनी करतूत को सही ठहराने की कोशिश की। साथ ही नाथूराम गोडसे द्वारा की गाँधी की हत्या करने और देश में गोडसे को मानने वालों के रहने का भी हवाला दिया।

गौतम ने शिकायत दर्ज कराते हुए यह भी कहा कि उसे ओसामा और अन्य महापुरुषों की फोटो लगाने की अनुमति माँगने के बाद भी विभाग ने नहीं दी थी। बकौल गौतम साल 2011 में उसकी पहली नियुक्ति के दौरान ही अमेरिका में 9/11 की घटना हुई थी जो उसके दिमाग से कभी मिटने वाली नहीं है। सीनियर अधिकारियों ने उसके जवाब को संतोषजनक नहीं पाया। जाँच के दौरान उस पर लगे आरोपों को भी सही पाया गया। इसे देखते हुए आप उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया