हथियार तस्कर मोहम्मद शाहिद, अयाज़ सिद्दीकी और दानिश करीम को ATS ने किया गिरफ्तार

अवैध हथियारों की तस्करी में 3 बदमाश गिरफ्तार (फोटो साभार: ANI)

उत्तर प्रदेश आतंक निरोधक दस्ता (Anti-Terrorist Squad) ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 3 बदमाशों को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार (सितंबर 16, 2019) को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपित दानिश करीम, मोहम्मद शाहिद और अयाज़ सिद्दीकी अपराधियों को अवैध हथियार मुहैया कराता था।

https://twitter.com/TelanganaToday/status/1173840303347757058?ref_src=twsrc%5Etfw

आतंक निरोधक दस्ते ने आरोपित बदमाशों के पास से 5 अवैध पिस्तौल भी बरामद किया है। दरअसल, ATS को गुप्त सूचना मिली थी कि 16 सितंबर को पुराने लखनऊ में अवैध हथियारों की डिलीवरी की जाएगी। जिसके बाद अधिकारी चौकन्ने हो गए। अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुँचकर इलाके को घेर लिया। जिसके बाद पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दानिश करीम, मोहम्मद शाहिद और अयाज़ सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि, जुलाई में भी, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के शेरकोट में एक मदरसे से अवैध हथियार बरामद होने के बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मदरसे में छापेमारी की थी, जहाँ से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। इस मदरसे में लगभग 25 बच्चे पढ़ते थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया