गुलनाज ने इस्लाम छोड़ हिन्दू धर्म में की घर वापसी, अब कहलाएँगे ‘विराट कुमार’: की पूजा और आरती, कहा – पूर्वज सनातनी थे

बढ़ई गुलनाज ने इस्लाम मजहब छोड़ हिन्दू धर्म में की घर वापसी

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में मंगलवार (17 मई, 2022) को एक युवक ने इस्लाम से हिंदू धर्म में घर वापसी की है। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने उसकी घर वापसी कराई। शहर के खिरनीबाग मुहल्ला स्थित राम जानकी मंदिर में विधि विधान से गुलनाज की धर्म वापसी कराई। उन्होंने उनके तिलक किया। श्रीराम नाम का पटका पहनाया। पूजन व आरती कराने के साथ ही गीता भी भेंट की। इसके बाद गुलनाज उर्फ विराट कुमार ने ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष किया। उन्होंने बताया कि वह रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के मिश्रीपुर गाँव के रहने वाले हैं। बढ़ई का काम करते हैं।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अपनी मर्जी से उन्होंने इस्लाम धर्म छोड़ कर सनातन धर्म में वापसी की है। उन्होंने कहा, “पहले हमारा नाम गुलनाज था। अब हमारा नाम विराट है। हमारे पूर्वज सनातनी थे। वहीं से देखते हुए मुझे समझ में आ गया कि क्या अच्छा है और क्या खरबा है। इसके बाद हम अपने मूल धर्म में वापस आ गए।”

गुलनाज से विराट बने युवक ने बताया कि उनके परिवार में माँ, बहन और भाई हैं। अभी उन्होंने अकेले ही सनातन धर्म में वापसी की है। यह पूछे जाने पर कि वह भी तो उसी घर में रहेंगे तो क्या किसी तरह की परेशानी नहीं होगी? विराट ने कहा कि नहीं, कोई दिक्कत नहीं होगी। उनके इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म में वापसी पर परिवार के किसी सदस्यों ने आपत्ति जाहिर नहीं किया है और न ही किसी ने विरोध किया। किसी को कोई ऐतराज नहीं है। वह अपने फैसले से खुश हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो मुस्लिम परिवारों के 8 सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई थी। इसमें बघरा स्थित स्वामी यशवीर आश्रम परिषद के महंत स्वामी यशवीर महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज ने हवन-पूजन और विधि-विधान के साथ इन लोगों को गंगाजल के आचमन से शुद्धिकरण और मंत्रोच्चारण कर हिंदू धर्म ग्रहण कराया था। हिंदू धर्म में वापसी करने वाले इन सभी लोगों ने बताया था कि अब वे काफी खुश हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया