बोले विवेक अग्निहोत्री – ‘यासीन मलिक का गुनाह कबूलना कॉन्ग्रेस-अर्बन नक्सलियों के लिए मातम का दिन, अब भी नेल फाइल्स बनाएँगी स्टार की पत्नी?’

कभी यासीन मलिक का PMO में होता था स्वागत (बाएँ), ट्विंकल खन्ना ने 'द कश्मीर फाइल्स' का बनाया था मजाक (दाएँ)

यासीन मलिक ने NIA कोर्ट के समक्ष आतंकवाद के अपने गुनाह को कबूल किया है, जिसके बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने वहाँ हुए पंडितों के नरसंहार को नकारने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तिरुवनंतपुरम से कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर और पूर्व अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना पर भी निशाना साधा। बता दें कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार में भी आतंकी यासीन मलिक का हाथ था।

विवेक अग्निहोत्री ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें आतंक यासीन मलिक तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिल रहा है और पूर्व पीएम मुस्कुरा रहे हैं। ये तब की बात है, जब इन्हें ‘अलगाववादी’ कहा जाता था और इन्हें सत्ताधीश अपने अतिथि बनाते थे। इसी तस्वीर में एक फोटो है तब की, जब ‘इंडिया टुडे’ ने यासीन मलिक को ‘यूथ आइकॉन’ का अवॉर्ड दिया था। तीसरी फोटो है भारत विरोधी एक्टिविस्ट अरुंधति रय के साथ, जिसमें बताया गया है कि कैसे वो ‘आज़ादी गिरोह’ का दोस्त था।

चौथी तस्वीर फारूक अब्दुल्ला की है, जो यासीन मलिक की पीठ ठोकते हुए दिख रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने इस ट्वीट के जरिए बताने की कोशिश की है कि आज आतंकवाद के गुनाह कबूल कर रहा व्यक्ति पहले कैसे इन लोगों का ‘प्यारा’ था। विवेक अग्निहोत्री ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए शशि थरूर और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल से पूछा कि क्या वो अब भी हँसना चाहते हैं? बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर ठहाके लगे थे।

फिल्म निर्देशक ने इस दौरान अप्रत्यक्ष रूप से अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना पर भी निशाना साधा, जिन्होंने एक लेख लिख कर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का मजाक बनाया था। उन्होंने पूछा, “प्रिय स्टार की पत्नी, क्या आप अब भी ‘नेल फाइल्स’ बनाना चाहती हैं?” उन्होंने इस नरसंहार को झूठा ठहराने वालों से पूछा कि क्या वो अब भी इसे ‘अर्ध सत्य’ या फिर इस्लामोफोबिया का नाम देना पसंद करेंगे?

ट्विंकल खन्ना पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए विवेक अग्निहोत्री ने पूछा, “Unfunnybones के लिए अब ‘जेल फाइल्स’ बनाने का समय आ गया है। हम देखेंगे।” बता दें कि ट्विंकल खन्ना की ट्विटर आईडी ‘MrsFunnyBones’ है। निर्देशक ने कहा कि कश्मीरी के पीड़ितों के लिए आज जश्न का दिन है, जबकि अर्बन नक्सलियों, नरसंहार को झूठा ठहराने वालों, कॉन्ग्रेस और ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ पर प्रतिबंध का जश्न मनाने वालों के लिए आज मातम का दिवस है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया