7 साल के बॉयफ्रेंड साबिर को पाने के लिए पति की हत्या, अवैध संबंध को लेकर होता था विवाद

अवैध संबंधों का विरोध करने पर प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या (तस्वीर साभार- पंजाब केसरी)

क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस द्वारा एक ऐसी घटना को सुलझाया गया है, जिसमें पत्नी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की सुपारी देकर हत्या करवाई। पुलिस ने इस मामले में मृतक दिलशाद की पत्नी बिलकिस और उसके प्रेमी साबिर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के अवैध संबंध थे, जिसका दिलशाद विरोध करता था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, गत दिसंबर 29, 2019 को सुंदर नगरी निवासी महिला बिलकिस ने थाने में अपने पति मोहम्मद दिलशाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच दिलशाद की तलाश में जुटी थी। इसी जाँच में क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि मोहम्मद दिलशाद की हत्या उसकी पत्नी बिलकिस ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई है। आरोपित बिकलिस घरेलू सहायिका का काम करती है, जबकि उसका बॉयफ्रेंड साबिर एक सैलून में काम करता है।

https://twitter.com/Live_Hindustan/status/1216155329257508866?ref_src=twsrc%5Etfw

हत्या का मामला दर्ज होने के बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए ACP मनोज पंत के नेतृत्व में इंस्पेक्टर आशीष कुमार दुबे, राजीव कक्कड़, SI पंकज, विनीत कुमार, अजीत सिंह, ASI अजय कुमार, कॉन्स्टेबल ललित आदि की टीम गठित की गई। जनवरी 09, 2020 को पंचकुइयाँ रोड निवासी साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया और फिर मृतक दिलशाद की पत्नी बिलकिस को भी दबोच लिया गया। आरोपित साबिर ने पुलिस को बताया कि उसके दिलशाद की पत्नी बिलकिस से सात वर्ष से संबंध थे।

मृतक दिलशाद भी पहले परिवार के साथ पंचकुइयाँ इलाके में रहते थे। वहीं, पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी के बाद वह बाद में सुंदर नगर इलाके में रहने लगे थे, लेकिन फिर भी साबिर लगातार बिलकिस से मिलता रहता था। दिलशाद इसका लगातार विरोध करता था।

पकड़े जाने के बाद आरोपितों ने बताया कि बॉयफ्रेंड साबिर से संबंध रखने के कारण दिलशाद अपनी पत्नी बिलकिस से मार-पीट भी करते थे। जिस कारण बिलकिस और साबिर ने मिलकर उनकी हत्या की योजना बनाई। साबिर पर आरोप है कि उसने बिलकिस के पति दिलशाद को रास्ते से हटाने के लिए रोहित नामक कॉंट्रैक्ट किलर को एक लाख रूपए की सुपारी दी थी।

सुपारी किलर के साथ मिलकर दिलशाद को मारने के लिए बनाया प्लान

साबिर ने रोहित के साथ मिलकर दिसंबर 27, 2019 को शादी पंडाल में पान की दुकान लगाने के बहाने से दिलशाद को द्वारका इलाके में बुलाया। रास्ते में साबिर और रोहित ने तार से दिलशाद का गला घोट कर हत्या कर दी। साबिर और बिलकिस की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब फरार आरोपित रोहित की तलाश कर रही है।

बुलंदशहर में कॉलेज से लौट रही छात्राओं से छेड़खानी, बिलाल और साजेब गिरफ्तार: सांप्रदायिक तनाव

जय श्री राम बोलने और गोहत्या से रोकने पर सैनिक को मुस्लिम युवकों ने पीटा, नफीस गिरफ्तार

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया