मोहम्मद हसन ने पहचान बदल महिला कॉन्स्टेबल को फँसाया, शादी से इनकार पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी के बाद हत्या

मृत महिला कॉन्स्टेबल प्रभा भारती (फोटो साभार : NBT)

बिहार के कटिहार में प्रभा भारती नाम की महिला कॉन्सटेबल की हत्या कर दी गई। जानकारी सामने आई है कि मोहम्मद छोटे हसन नामक व्यक्ति ने अपनी पहचान बदलकर प्रभा को प्रेम जाल में फँसाया था। पहचान का खुलासा हो जाने के बाद शादी से इनकार करने पर निजी फोटो-वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देता था। प्रभा के घरवालों ने छोटे हसन समेत 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बुधवार (8 फरवरी 2023) देर शाम कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवारा की है। 21 साल की प्रभा भारती मुंगेर निवासी थीं। कुछ समय पहले तक उसका अफेयर मोहम्मद छोटे हसन से था। हसन कटिहार के मोरसंडा गाँव का है। हसन ने खुद की पहचान छिपाते हुए प्रभा से दोस्ती की थी। इसके बाद उसे प्रेम जाल में फँसा लिया था। मोहम्मद छोटे हसन की असल पहचान का पता लगने पर प्रभा ने ब्रेकअप कर लिया था।

ब्रेकअप के बाद छोटे हसन बार-बार फोन कर प्रभा को शादी करने के लिए कहता था। हसन के पास प्रभा के निजी फोटो-वीडियो थे। इन्हीं को वायरल करने की धमकी देकर वह प्रभा को ब्लैकमेल करता था। साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता था।

इस मामले में प्रभा की बड़ी बहन प्रतिमा कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि प्रभा ने छोटे हसन की शिकायत पुलिस से की थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। वहीं, पुलिस का कहना है कि शिकायत के बाद वह हसन के घर पर गई थी। लेकिन पुलिस के पहुँचते ही वह फरार हो जाता था।

महिला कॉन्स्टेबल की हत्या को लेकर एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित मोहम्मद छोटू उर्फ हसन अरशद, मोहम्मद कादिर, प्रियस, मोनू, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सज्जाद, दिग्गज यादव के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसमें से मोहम्मद कादिर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रभा के घरवालों का कहना है कि प्रभा 2 दिन पहले मुंगेर समाधान यात्रा में ड्यूटी के लिए आई थी और फिर बाद में वापस कटिहार पुलिस लाइन, जहाँ उसकी ड्यूटी थी, वहाँ लौट गई थी। बताया जा रहा है कि कटिहार आने के दौरान उनकी मुलाकात हसन से हुई, जिसके बाद हसन उन्हें सुनसान जगह ले गया और मौका देख प्रभा के सिर में दो गोली मारी। गोली लगते ही उनकी मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने प्रभा के शव के पास से 2 खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा लेडी कॉन्सटेबल का बैग, मोबाइल, और कान में लगा ईयर फोन भी मिला। फिलहाल पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित कर छापेमारी कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया