महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के मामले में नरसिंहानन्द हरिद्वार में गिरफ्तार: जितेंद्र त्यागी (वसीम रिज़वी) की रिहाई के लिए कर रहे थे अनशन

उत्तराखंड पुलिस ने यति नरसिंहानन्द को भी गिरफ्तार किया

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानन्द गिरि (Yati Narsinhanand Giri) को उत्तराखंड पुलिस ने हरिद्वार (Haridwar) में गिरफ्तार कर लिया है। वो सर्वानंद घाट कर जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व वसीम रिज़वी) की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन पर थे। उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) ने की है। यह गिरफ्तारी 15 जनवरी (शनिवार) को रात लगभग 9 बजे हुई है।

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, “हरिद्वार धर्म संसद में हेट स्पीच की जाँच SIT द्वारा करवाई जा रही है। इस मामले में 5 लोगों को चिन्हित किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। कुछ न्यूज़ चैनलों द्वारा 5 लोगों की गिरफ्तारी बताई जा रही है, जो गलत है।”

हरिद्वार पुलिस के प्रवक्ता ने एक स्थानीय मीडिया को बताया, “हाँ उनकी (यति नरसिंहानन्द) गिरफ्तारी की गई है। यति नरसिंहानन्द बार-बार अपराधों को दोहराते जा रहे थे। उन पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई है। अभी कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो में कुछ विशेष महिलाओं के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था। उसमें भी उनके खिलाफ एक नया मुकदमा दर्ज किया गया है। मैं हर चीज मीडिया में नहीं बता सकता।”

यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की सूचना पर हरिद्वार कोतवाली शहर के आगे उनके समर्थकों की भीड़ जुटने लगी। रात में उन्हें हटाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठियों को भांजा गया जिससे भीड़ तितर बितर हुई। एक अन्य वीडियो में स्थानीय SHO को यति नरसिंहानन्द के समर्थकों से ये कहते सुना जा सकता है, “लाठी भी बजेगी।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया