Sunday, December 22, 2024

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला… बहुमंजिला इमरात से यूक्रेन के 8 ड्रोन टकराए, हुआ तेज धमाका: Videos आई सामने

रूस के कजान शहर में अमेरिका के 9/11 वाली घटना दोहराने की कोशिश हुई है। यहाँ शनिवार (21 दिसंबर 2024) को विस्फोटकों से लदे कई ड्रोन से रिहायशी इमारतों पर हमला किया गया है। इन हमलों से बिल्डिंगों में आग लग गई। हमले से डर कर कई लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इन हमलों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रूसी एजेंसियों के मुताबिक इस हमले के पीछे यूक्रेन का हाथ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोन से हुए हमले में कई लोग घायल हुए हैं जिनके इलाज के लिए मेडिकल सेवाएँ भेजी गईं हैं। कजान हवाई अड्डों से उड़ानों को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है। हमलों के दौरान रूसी सुरक्षा बल एक ड्रोन को मार गिराने में सफल रहे। हमलावर ड्रोन की तादाद 8 बताई जा रही है। बताते चलें कि कजान तातारस्तान गणराज्य की राजधानी है।