Friday, October 18, 2024

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, नरसंहार का आरोप

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और 45 अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आरक्षण को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान उन पर सामूहिक हत्याओं का आरोप लगाया गया है। बांग्लादेश की इस कोर्ट ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया है।

ICT की स्थापना साल 1971 में किए गए नरसंहार के संदिग्धों की जाँच और उन पर मुकदमा चलाने के लिए 2009 में की गई थी। ICT ने शेख हसीना एवं अन्य आरोपितों के खिलाफ अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें 18 नवंबर तक अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

न्यायाधिकरण के समक्ष मुख्य अभियोक्ता ताजुल इस्लाम ने कहा कि बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त के दौरान ‘नरसंहार’ हुआ। इसके साथ ही अवामी लीग के शासन के दौरान मुल्क में ‘मानवता के विरुद्ध कई अपराध’ हुए। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, हसीना को सत्ता से हटाने के लिए छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन में कम-से-कम 700 लोग मारे गए।