बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। कप्तान रोहित शर्मा को मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान बाएँ घुटने में चोट लगी। थ्रोडाउन विशेषज्ञ की गेंद उनके पैड्स से निकलकर सीधे घुटने पर लगी, जिसके बाद उन्हें आईस पैक लगाकर दर्द कम करने की कोशिश करते देखा गया। हालाँकि आकाश दीप ने कहा है कि रोहित की चोट गंभीर नहीं है, सूजन हल्की-फुल्की है, जो ठीक हो जाएगी।
यह चोट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से चार दिन पहले लगी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है, और भारतीय टीम अंतिम दो टेस्ट जीतकर ट्रॉफी बरकरार रखने की कोशिश करेगी। ये टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 से खेला जाएगा।
रोहित के अलावा, ओपनर केएल राहुल को भी प्रैक्टिस के दौरान हाथ पर चोट लगी थी। हालाँकि, बीसीसीआई ने इन दोनों चोटों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
बता दें कि एमसीजी में भारत का रिकॉर्ड मिला-जुला रहा है। 14 टेस्ट में से भारत ने 4 जीते हैं और 8 हारे हैं। हालाँकि, हाल के मैचों में प्रदर्शन बेहतर रहा है। फिलहाल रोहित और राहुल की फिटनेस पर टीम की उम्मीदें टिकी हैं।