देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका तथा 12 सैन्य अधिकारियों की मौत की वजह मानवीय चूक थी। जिस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत की मौत हुई थी, उस मामले की जाँच करने वाली संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में यही कारण बताया है। रक्षा संबंधी स्थायी समिति ने यह जानकारी संसद को दी।
बता दें कि 8 दिसंबर 2021 को MI-17v5 हेलीकॉप्टर जनरल रावत और उनकी पत्नी के साथ 12 अधिकारियों को लेकर तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित सुलूर वायुसेना अड्डे से वेलिंगटन स्थित रक्षा सेवा स्टाफ महाविद्यालय के लिए उड़ान भरा था। हालाँकि, उड़ान भरने के कुछ ही देर पर हेलीकॉप्टर कुन्नूर की पहाड़ियों के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य अधिकारियों की मौके पर ही तुरंत मृत्यु हो गई। वहीं, शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अकेले जीवित बचे थे। उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हालाँकि, एक सप्ताह के भीतर इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।