Sunday, December 22, 2024

टीम इंडिया में अपमानित हो रहे थे आर अश्विन – नहीं खेलने से या कप्तान/मैनेजमेंट से? उनके पिता ने मीडिया से क्यों कही ये बात

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। हालाँकि, उनके पिता के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया था, जिसमें उन्होंने अश्विन के संन्यास के पीछे ‘अपमान’ को एक वजह बताया था।

सोशल मीडिया पर पिता की टिप्पणी वायरल होने के बाद अश्विन ने सफाई दी और कहा, “मेरे पिता जी मीडिया को लेकर ट्रेंड नहीं हैं, उन्हें अकेला छोड़ दें।” अश्विन ने ये भी जोड़ा कि आप लोग ‘पिता जी के बयान’ वाला ट्रेडिशन फॉलो करने लगेंगे, ये तो सोचा ही नहीं था?

अश्विन ने अपने फैसले को दिल की आवाज बताया और कहा कि यह उनके लिए सही समय था। अश्विन ने कहा कि उनका संन्यास पूरी तरह से उनका निजी फैसला था और इसमें किसी का दखल नहीं है। संन्यास के बाद भी अश्विन क्लब क्रिकेट और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते रहेंगे।