Friday, October 18, 2024

अब 120 दिन पहले नहीं करा पाएँगे रिजर्वेशन, 1 नवंबर से बदल रहा रेलवे का नियम

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में रिजर्वेशन करके यात्रा को लेकर नियम बदल दिए हैं। अब यात्री ट्रेनों में 120 नहीं बल्कि 60 दिन पहले तक ही टिकट बुकिंग कर सकेंगे। यानी अब ट्रेनों में रिजर्वेशन दो महीने पहले खुलेगा। यह नियम 1 नवम्बर, 2024 से लागू होगा।

रेलवे द्वारा बुधवार (16 अक्टूबर, 2024) को जारी किए गए एक आदेश में यह जानकारी दी गई है। यह नियम गोमती एक्सप्रेस और ताज एक्सप्रेस पर लागू नहीं होगा। यह नियम 31 नवम्बर, 2024 तक बुक किए गए टिकट पर लागू नहीं होगा। वह टिकट वैसे ही बना रहेगा।

इस आदेश में यह भी बताया गया है कि विदेशी यात्री ट्रेन यात्राओं को एक साल पहले तक बुक कर सकेंगे। गौरतलब है कि रेलवे बुकिंग को लेकर काफी सुधार कर रहा है। यह कदम भी इसके लिए लाया गया है।